Sunday, May 11, 2008
दिन भर नहीं रही विद्युत, पानी को तरसे लोग
जावर 10 मई (नि.सं.)। वैसे तो नगर में बिजली की अघोषित कटौती का दौर जारी है लेकिन शनिवार को तो मंडल वालों ने हद कर दी। सुबह 6 बजे बिजली गई जो शाम 6 बजे आई। 4 बजे जरुर 10 मिनिट के लिये दर्शन देने आई थी। इस तरह पूरे नगर में पूरे 12 घंटे बिजली बंद रही। इस कारण लोग बूंद-बूंद पानी के लिये तरसे रहे। सबसे यादा हालत खराब पशुओं की रही दिन में भरी ठेल-टंकियां खाली हो गई पानी पिलाने की जगह नहीं मिल सकी। इस तरह पीने का पानी भी नहीं मिल सका। ग्रामीण क्षेत्रों में तो मवेशियों के लिये जनरेटर चलाकर पानी भर लिया गया। लेकिन नगर में वैसे भी 24 घंटे में से 7-8 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। बिजली की अघोषित कटौती से नगर वासी खासे परेशान हैं। इतना सबकुछ होने के बाद भी स्थानीय नेता चाहे सत्ताई हों या विपक्षी सभी ने चुप्पी साध रखी है। इस संबंध में मण्डल के अधिकारी का कहना था कि जावर पावर हाउस पर लगी पैनल खराब हो गई थी।