Sunday, May 11, 2008
जब झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को देखने हुजूम जुट गया. . . . . .
सीहोर 10 मई (नि.सं.)। संस्कार भारती द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन 1857 के 150 वे वर्ष में आज आकर्षक चल समारोह निकला। चल समारोह में सबसे आगे वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का स्वरुप धरे एक बालिका घोड़े पर सवार थी। इसके पीछे टाटया भील, बहादुर शाह जफर, नाना साहब पेशवा, मंगल पाण्डे सहित एक रथ पर माँ भारती भारत माता विराजमान थी। बडा बाजार में पहुँचे इस आकर्षक चल समारोह ने यहाँ भारत माता पूजन किया। देश भर के शहीद स्थलों से एकत्र की गई धूलि को प्रणाम किया गया। यहाँ ठीक 6 बजकर 57 मिनिट उपस्थित नगर के वरिष्ठ नागरिक गणों द्वारा दीप प्रवलित किया गया। संस्कार भारती ने 1857 दीपों की दीपमाला यहाँ जगमगाई।