Sunday, May 11, 2008

मण्डी व्यापारियों ने बंद रखा, ज्ञापन सौंपा

आष्टा 10 मई। वर्तमान में प्रशासन एवं प्रशासन के पदासीन पदाधिकारियों द्वारा अधिनियम एवं विधि के विरुध्द बनाये जा रहे अव्यवहारिक नियमों के कारण अनाज व्यापारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इस संदर्भ में अपनी मांगों के समर्थन में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश का अनाज व्यापारी 5 मई से 5 दिवसीय काली पट्टी बांधकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले रहा था एवं निर्धारित समय सीमा के अनुसार आज 10 मई को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के रुप में मण्डी व्यवसाय सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के साथ आष्टा मण्डी का व्यवसाय भी बंद रखा एवं ज्ञापन मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से तहसीलदार बिहारी सिंह को सौंपा एवं 15 मई तक मण्डी सामान्य रुप से यथावत चलती रहेगी निर्धारित समय में मांगों का निराकरण नहीं करने की स्थिति में 15 मई के पश्चात सम्पूर्ण मध्य प्रदेश का व्यापारी हड़ताल हेतु विवश होगा। ज्ञापन देने वालों में अनाज तिलहन व्यापारी संघ संरक्षक अशोक राठौर, अध्यक्ष नवनीत संचेती, डॉ. राजेन्द्र जैन, मुकेश बड़जात्या, मिश्रीलाल जैन, उत्तम नलवानी, मनोज जैन, छीतरमल जैन, संतोष झंवर, मनोहरलाल साहू, प्रमोद राठौर सहित समस्त व्यापारी उपस्थित थे।