Thursday, May 8, 2008

फिर तीन जल स्त्रोतों पर कब्जा

सीहोर 7 मई (नि.सं.)। सीहोर नगर की पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए ग्राम काहिरी कदीम के तीन जल स्त्रोत मोटर पम्प एवं विद्युत कनेक्शन सहित तत्काल प्रभाव से अधिगृहीत किए गए हैं । इस सिलसिले में अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीहोर चन्द्रमोहन मिश्रा द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है । एसडीएम सीहोर चन्द्रमोहन मिश्रा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ग्राम काहिरी कदीम के जमना प्रसाद आ. पीरू, रामसिंह आ. बख्शीलाल तथा नसीम खां आ. ताज मोहम्मद का एक-एक नलकूप मय मोटर पम्प एवं विद्युत कनेक्शन के अधिगृहित कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीहोर के नियंत्रण में सौंपा गया है । गौरतलब है कि जिलाधीश द्वारा दिए गए निर्देशों के चलते सीहोर नगर की पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और जन सामान्य को जल प्रदाय करने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में नगर के बारह नलकूप अधिगृहित किए गए है । इन्हें मिलाकर अभी तक कुल 15 जल स्त्रोंतो को जनहित में अधिगृहित किया जा चुका है।