Thursday, May 8, 2008

बिना नम्बर के वाहनों पर हो रही है कार्यवाही

आष्टा 7 मई (नि.प्र.)। थाना परिसर में नगर सुरक्षा समिति की बैठक में एसडीओपी मनुव्यास, टीआई अतिक खान, ने घोषणा कि थी कि अब शीध्र पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान छेडने जा रही है जिन वाहनों पर नम्बर नही लिखे है । घोषणा के अनुरूप पहले चेतावनी देकर पुलिस ने ऐसे वाहन मालिकों को समय दिया ओर फिर अभियान चलाया । मनुव्यास ने बताया कि पुलिस दल ने विभिन्न चौराहो पर पहुंच कर ऐसे वाहनों को पकड़ा चालान बनाये और न्यायालय मे पेश किये अभी तक 18 वाहनों के चालान बनोय गये है । वही बुधवारा के रहवासी मनोज ताम्रकार ने बताया कि गत दिवस राममंदिर के सामने पुलिस दल पहुंचा लेकिन उनके सामने कई बिना नम्बर के वाहन निकल गये वे बैठे रहे इस और भी पुलिस अधिकारियों को ध्यान देना होगा की दल में लगाये पुलिस कर्मी इस अभियान को रस्म अदायगी की तरह ना ले क्योंकि इस अभियान की सभी ने प्रशंसा की है । नागरिकों ने श्री व्यास से यह भी मांग की है कि वाहनों पर 3-4-5 सवारी बैठाने वाले, तेज चलाने वालो पर भी कार्यवाही करें । नगर में कुछ जाने पहचाने ऐसे चेहेरे है जिन्होनें कभी धीमी गति से आज तक वाहन को चलाया ही नही है । ये लोग कई बार पीट भी चुके है । लेकिन सुधरे नही है ।