
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमति पार्वती मेहते पर्यवेक्षक श्रीमति शांति राठौर, टोप्पो मेडम एवं मंजू शाह मेडम उपस्थित हुई व अन्य कार्यकर्ता मेहनाज खान, शाहिस्ता, ललिता शर्मा, रूचिता सोनी सभी उपस्थित हुई । इस कार्यक्रम में महिलाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में व कई उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई ।