Sunday, May 18, 2008

बरखेड़ा हसन में श्रीमद् भागवत कथा जारी

सीहोर 17 मई (नि.सं.)। बिना हरि इच्छा के कोई भी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण नही कर सकता । जब पुण्यों का उदय होता है तब श्रीमद् भागवत कथा सुनने का सौभाग्य मानव जीवन में मिलता है । इसलिए जब भी हरि कथा सुनने का अवसर मिले, उसे छोड़ना नही चाहिये। भगवान की अनुकम्पा का परिणाम है कि हम धार्मिक कृत्यों में हिस्सा ले पाते है । इस नश्वर संसार में भगवत भक्ति ही एम मात्र सत्य है । और इस सत्य से एकाकार होने का तरीका है श्रीमद् भागवत कथा । इस आशय के उद्गार विद्या वाचस्पति पं. डा. रामाधार उपाध्याय बीकलपुर वालों ने आज तीसरे दिन व्यक्त किए । विधायक रमेश सक्सेना के गृह ग्राम-बरखेडाहसन में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन पूरे धार्मिक माहौल में चल रहा है । आज लगातार तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने बरखेड़ाहसन में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित होकर कथामृत का पान किया । 14 मई से 20 मई तक चलने वाली इस श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रोचक तरीके से पं. उपाध्याय द्वारा वर्णन किया जा रहा है । विधायक रमेश सक्सेना ने रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक चलने वाली इस श्रीमद् भागवत कथा में सभी श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।