Sunday, April 13, 2008

प्रदेश भर के वकील मुख्यमंत्री को लिखेंगे पोस्टकार्ड

सीहोर 11 अप्रैल (नि.सं.)। मध्यप्रदेश के वकील मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पोस्ट कार्ड भेज कर सीहोर कलेक्टर को हटाने तथा अन्य उत्तरदायी अधिकारियों को भेजेगे । आज इसकी शुरूआत सीहोर से की गई । एक सौ वकीलों ने पोस्टकार्ड भेजे है ।
जिला अभिभाषक संघ संघर्ष समिति अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र ने बताया कि अधिवक्ता, पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के साथ घटित घटना को एक माह हो गया पर सरकार न तो कलेक्टर को हटाया और न ही उत्तरदायी अधिकारियों को दंडित किया है । इससे वकीलों में गुस्सा बना है । कौंसिल अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा ने सीहोर प्रवास के दौरान म.प्र. के वकीलो को आव्हान किया है कि वह मुख्यमंत्री का ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्हें पोस्टकार्ड भेजे । इसकी शुरूआत आज सीहोर से की गई । एक सौ पोस्टकार्ड सीहोर से लिखे गए है । जिनमें क लेक्टर को हटाने और एसडीएम चंद्रमोहन मिश्रा, तहसीलदार राजेश शाही, सीएमओ धीरेंद्र श्रीवास्तव, को निलंबित कर पीड़ित पक्ष को क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की गई है ।