Sunday, April 13, 2008

मैना में गेहूँ का खला जला

मैना 12 अप्रैल (नि.सं.)। आज सुबह लगभग 6 बजे आष्टा शुजालपुर मार्ग पर ईमली जोड़ के पास मैना के कृषक हरिनारायण पुत्र बल्देव खाती के खले में खेतों से कटकर आया गेहूँ रखा था। अचानक खले में आग लग गई जिससे खले में रखा पूरा गेहूँ और चना आग की भेंट चढ़ गया।
सुबह सूचना मिलने पर आष्टा से फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिये ईमली जोड़ पर पहुँचा लेकिन तब तक सबकुछ स्वाहा हो चुका था। खले में रखा गेहूँ कितना था और कितने का नुकसान हुआ है इसको लेकर भिन्नता सामने आई है। कृषक का कहना है कि खले में 25 गाड़ी गेहूँ और 10 गाड़ी चना रखा था जो जल गया है वहीं सरकारी सूत्रों के अनुसार उक्त अग्निकाण्ड में लगभग 20 से 25 हजार का नुकसान हुआ है।