Sunday, April 13, 2008

गुमटी में आग लगी, 3 लाख का नुकसान, तीन वाहन स्वाहा

आष्टा 12 अप्रैल (नि.प्र.)। आज प्रात: लगभग 6 बजे आष्टा नगर में कन्नौद रोड पर घाड़ीवाल मार्केट के नुक्कड पर दुपहिया वाहनों को सुधारने वाले गोपाल मेकेनिक की गुमटी में आग लग गई आग लगने का कारण अज्ञात है लेकिन इस आग में दुकान में रखा दुपहिया वाहनों को सुधारने का पुरा सामान, औजार व अन्य उपकरण सहित सुधरने आये तीन दुपहिया वाहन जलकर नष्ट हो गये जब आग लगी तब आस-पास के लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना की लेकिन उस वक्त फायर बिग्रेड मैना गया हुआ था । यहां पर एक खले में आग लग गई थी । उसे बुझाने । फायर बिग्रेड के अभाव में न.पा. का खाली टेंकर पहले पानी भरने पहुंचा और जब आग बुझाने घटना स्थल पर पहुंचा तब तक सब कुछ जल चुका था।
गोपाल मेकेनिक ने फुरसत को बताया कि आग में 3 से 4 लाख का नुकसान हो गया है । गोपाल ने स्थानीय प्रशासन से सहायता की मांग की है। उसका कहना है कि उसकी व परिवार की जीविका का यही एक मात्र जरिया था जो आज आग की भेंट चढ़ गया । आग लगने के कारण कुछ लोग यह भी बता रहे है कि दुकान के पीछे जो रोजाना सुबह कचरा जलाया जाता है शायद उससे आग लगी हो या फिर शार्ट सक्रिट से भी आग लग सकती है ।