Sunday, April 13, 2008
बिजली की मेहरबानी से आष्टा के नागरिक बूंद-बूंद पानी को तरसे
आष्टा 12 अप्रैल (नि.सं.)। लबालब भरी पार्वती को देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि आष्टा में पीने के पानी का संकट होगा। लेकिन दो दिनों से मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल द्वारा घोषित के साथ घंटो अघोषित विद्युत कटौती के कारण नगर पालिका की जल प्रदाय व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। बिजली के कारण जिस टंकी से नगर पालिका जल वितरण करती है वो टंकी भरा नहीं पाई और उसका परिणाम यह रहा कि आज नगर में अनेकों क्षेत्रों में जल वितरण नहीं हो पाया। कल और आज विद्युत की घंटो अघोषित कटौती के कारण नगर का नागरिक एक और जहाँ पीने के पानी से वंचित रहा। वहीं भीषण गर्मी में उसने रात घर के बाहर व छतों पर खुले में बैठे-बैठे मच्छरों के साथ जैसे-तैसे रात काटी। कुछ दिनों पूर्व जब नगर पालिका ने इन्ही कारणों के कारण एक ऐलान द्वारा नगर के नागरिकों को जब सूचित किया था कि बिजली की अघोषित कटौती के कारण समय पर जल वितरण नहीं कर पा रहे हैं तब मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल ने कितनी विद्युत दी और कितनी काटी उसका लेखा जोखा प्रस्तुत कर यह दर्शाने का प्रयास किया था कि नगर पालिका का जल वितरण व्यवस्था बिगड़ी हुई है, हमारी गलती नहीं लेकिन अब दो दिनों में विद्युत मण्डल ने कितनी दी और कितनी काटी इसका लेखा जोखा भी मण्डल को जनता के सामने रखना चाहिये।