सीहोर 21 अप्रैल (नि.सं.)। जिले की 93 हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलो की 100 दिवसीय कार्ययोजना के संबंध में आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर में संयुक्त संचालक के.के. पाण्डे, संचालनालय लोक शिक्षण तथा ओ.पी.शर्मा संयुक्त संचालक भोपाल संभाग भोपाल एवं महेश जैन, सहायक संचालक लोक शिक्षण भोपाल के विशिष्ठ माग्रदर्शन में संपन्न हुये । बैठक को आर.पी. सेन, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पी. होलानी, योजना अधिकारी द्वारा भी संबोधित किया गया ।
100 दिवसीय कार्ययोजना के संबंध में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण के सहायक संचालक एवं संयुक्त संचालक भोपाल संभाग भोपाल द्वारा जिले के समस्त प्राचार्यो को संबोधित कर अवगत कराया कि प्रमुख सचिव शिक्षा एम.एम.उपाध्याय, द्वारा उ.मा.विद्यालयों तथा हाई स्कूलो में शैक्षिण सत्र से पूर्व समस्त तैयारी पूर्ण की जावें । उक्त दिशा निर्देशों के क्रम में सभी प्राचार्यो को बताया गया कि सीहोर जिले के लिए दो प्रकार के पायलट प्रोजेक्ट पर भी कार्यवाही की जाना है । इस संबंध में ब्लाक नस.गंज. की 10 प्राथमिक शाला, 6 माध्यमिक शाला, 5 हाईस्कूल एवं 3 उ.मा.वि. का चयन किया गया जहां वर्षभर सतत निगरानी में पठनपाठन एवं संसाधनो एवं शैक्षिक गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा । इस प्रकार एक अन्य पायलेट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जिले के समस्त हायर सेकेन्ड्री एवं हाईस्कूलो में विद्यालयीन कार्यो के आधार पर प्रतिमाह ग्रहिंग कर सतत मूल्यांकन निरीक्षण कर विद्यालयों में गुणवत्ता बढाने हेतू कार्य किया जावेगा । वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा छात्र-बीमा, नि:शुल्क पाठय पुस्तक एवं विभागीय एवं संस्कृत छात्रवृत्ति योजनाओं के संबंध में विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया । शिक्षा में गुणवत्ता हेतू सूचकांको का निर्धारण हेतू म.प्र. में सीहोर जिला को चयनित किया गया है । प्रत्येक हायर सेकेण्ड्री एवं हाईस्कूल के शैक्षणिक गुणवत्ता एवं परिवेश में परिणाममूलक बनाने की दृष्टि से विभिन्न सूचंकाको से प्राप्त स्थिति की ग्रेडिग की व्यवस्था की जावेगी । प्राचार्यो को जानकारी 27 अप्रैल तक इस कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है । उक्त बैठक में जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्यो, आवासीय विद्यालय एवं उत्कृष्ठ विद्यालय के प्राचार्यो ने भाग लिया