Sunday, March 30, 2008

अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

आष्टा 29 मार्च (नि.प्र.)। आष्टा के वरिष्ठ पत्रकार हाजी मंजूर खां के निवास के सामने किया गया अवैध अतिक्रमण हटाने के विरोध में आष्टा के सभी पत्रकार एक जुट होकर म.प्र. श्रम जीवी पत्रकार संघ के ब्लाक इकाई अध्यक्ष अब्दुल रऊफ खान लाला एवं ब्लाक पत्रकार संघ के अध्यक्ष सैयद नवाब अली के तत्वाधान में जिला कलेक्टर सीहोर के नाम आष्टा की एसडीएम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को दिया।
ज्ञापन में वार्ड क्र. 8 निवासी वरिष्ठ पत्रकार हाजी मंजूर खां के निवास के सामने रईसखां आ. बारी खां ने अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर रास्ता रोक लिया है । इस कारण वार्ड के लोगों को काफी परेशानी हो रही है । इस संबंध में कई बार प्रशासन एवं नगर पालिका को लिखित एवं मौखिक रूप से सूचित किया गया । लेकिन अतिक्रमण नही हटाया गया । इस कारण सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर प्रशासन को अवगत कराया अगर 2 अप्रैल तक उक्त अवैध अतिक्रमण नही हटाया गया तो 3 अप्रैल से तहसील कार्यालय के सामने सभी पत्रकार बंधु धरना आंदोलन करेंगे । ज्ञापन देने वालों में हाजी मंजूर खां, सुधीर पाठक, नरेंद्र गंगवाल, सुशील संचेती, बंशीलाल कुशवाह, दिनेश माथूर, प्रकाश पोरवाल, बाबू पांचाल, राकेश बैरागी, श्रीमल मेवाड़ा, जहूर मंसूरी, अनंदीलाल सोनी, बृजराज सोनी, रामचरण सोनी, दिलीप मेवाड़ा, मश्कूर खां, सै. अबरार अली, सादिक खां आदि अनेक पत्रकार गण शामिल थे। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर 2 अप्रैल तक उक्त अतिक्रमण नही हटाया गया तो 3 अप्रैल को नगर के सभी पत्रकार तहसील कार्यालय में धरने पर बैठेगें ।