आष्टा 29 मार्च (नि.प्र.)। आष्टा विकास खंड की ग्राम पंचायत अरनिया गाजी के सरपंच सवाईगिर गोस्वामी ने पीछले दिनों सचिव की शिकायत की थी कि उसने निर्माण कार्य के लिए आया 10 क्विटल सरिया बाले-बाले बेचकर उसके फर्जी हस्ताक्षर सील लगाकर कर खाद्यान्न जो प्राप्त किया था ऐसे सचिव ने सरपंच को धमकी दी थी कि मेरे कार्य में रोड बने तो गोली मार दूंगा ।
उक्त शिकायत सरपंच ने पिछले दिनों एसडीएम जावर थाना प्रभारी एवं जनपद को की थी इस संबंध में जावर के अतिरिक्त तहसीलदार श्री शर्मा ने बताया कि सचिव ने सरपंच को शिकायत में लिखा है कि गोली मार दूंगा इसे गंभीरता से लिया गया है तथा जावर टी.आई. को पत्र भेजकर पंचायत के सचिव पर कार्यवाही कर कार्यालय को अवगत कराने को लिखा है । वही उन्होंने बताया कि सचिव को नोटिस भेजा है । जनपद के सीईओ श्री वर्मा को बताया कि शिकायत आई है शीध्र जांच करा रहे है । दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी ।
उक्त शिकायत सरपंच ने पिछले दिनों एसडीएम जावर थाना प्रभारी एवं जनपद को की थी इस संबंध में जावर के अतिरिक्त तहसीलदार श्री शर्मा ने बताया कि सचिव ने सरपंच को शिकायत में लिखा है कि गोली मार दूंगा इसे गंभीरता से लिया गया है तथा जावर टी.आई. को पत्र भेजकर पंचायत के सचिव पर कार्यवाही कर कार्यालय को अवगत कराने को लिखा है । वही उन्होंने बताया कि सचिव को नोटिस भेजा है । जनपद के सीईओ श्री वर्मा को बताया कि शिकायत आई है शीध्र जांच करा रहे है । दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी ।