Sunday, March 30, 2008
आसमान में लगातार बादल छाये रहने से किसान हो रहा है चिंतित
जावर 29 मार्च (नि.प्र.)। पिछले दिनों क्षैत्र में वे मौसम बारिश होने से खेत खलिहानों में कटी पड़ी गेहूं चने की फसल गिली हो गई किसानों के अनुसार बारिष होने से गेहूं की चमक फीकी पड ग़ई है। जिसका मंडी में वाजिक दाम नही मिलेगा। कजलास के कृषक किशोर पाटीदार ने बताया कि पहले तो पाला पड़ने से फसल को काफी नुकसान हुआ था और अब बरसात होने से पिछले दिनों हुई बरसात से खेत खलिहानों में कटी पड़ी फसल गिली हो गई बरसात होने से गेहू की चमक फीकी पड़ गई जिसका मंडी में सही दाम नही मिलेगा इसके अलावा लहसुन व आलू की फसल खेतों में कटी पड़ी थी । वह भी खराब हो गई। बमूलिया के कृषक गजराज सिंह का कहना है कि जब जरूरत थी तब बरसात नही हुई अब जरूरत नही है तब बरसात हो रही है। सोमवार को बरसात होने के बाद से ही मौसम बदला -बदला हुआ है। आसमान में रोज बादल छा रहे है जिससे किसान चिंतित हो रहा है। मंगलवार बुधवार को भी आसमान में बादल छाये रहे । कृषक कमल सिंह ने बताया कि इस समय क्षैत्र में गेंहू चने की फसल की कटाई का दौर चल रहा है । हालांकि कई किसान गेहूं चने की फसल से निपट भी गये है । चिंतित वह किसान हो रहा जिनके खेतों में फसल खड़ी है या फिर खेत खलिहानों में कटी पड़ी है ।