Friday, February 8, 2008

जो काम अंग्रेज नहीं कर सके वो काम कांग्रेस कर रही है

सीहोर 6 फरवरी (फुरसत)। भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक इछावर में संपन्न हुई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष सहित सभी अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक प्रारंभ की सभी अतिथियों का स्वागत मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी द्वारा किया गया ।
जिला महामंत्री रघुनाथ भाटी ने बैठक के ऐजेंड का वाचन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने सभी मंडलों में हुये कार्यक्रमों की समीक्षा क ी एवं आगामी कार्यक्रम 11 फरवरी पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मंडल स्तर पर मनाने का एवं 28 फरवरी को संकल्प रैली का आयोजन तय किया गया साथ ही आपने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीचौहान के विकास कार्यो को एंव गरीबो से जुड़ी नीतियों को मतदान केन्द्र तक पहुचा कर मिशन 2008 को सफल बनाना है । भाजपा विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस नीत केन्द्र सरकार धर्म के नाम पर देश को बांटने पर लगी है। बजट में 15 प्रतिशत की राशि आरक्षित कर देश की बहुसंख्यक जनता के साथ तुष्टीकरण की नीति अपनाने में लगी है । जो काम देश में अंग्रेज नही कर सके वो काम कांग्रेस सरकार कर रही है । केन्द्र की जन विरोधी नीतियों का जम कर विरोध किया जावेगा ।
बैठक मे उपस्थित करणसिंह वर्मा मंत्री मध्यप्रदेश शासन विधायक रघुनाथ मालवीय, वन विकास निगम के अध्यक्ष गुरूप्रसाद शर्मा,पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी, ने भी संबोधित किया । बैठक में जिला संगठन मंत्री देवीसिंह रघुवंशी, दुग्ध संघ के अध्यक्ष धरमसिंह वर्मा, राजकुमार गुप्ता, सीताराम यादव, जगदीश पटेल, सुरेश महेश्वरी, शोभा शर्मा, लीलाधर जोशी, रघुनाथ भाटी, मुकेश बड़जात्या, राजकुमार राठौर राष्ट्रीय सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता भडेरिया, देवी सिंह परमार, महेन्द्र प्रगट, बाबूलाल पटेल, सुनील लौवानिया, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर, जगदीश मेवाड़ा, संतोष झवंर, राकेश सेधव, धर्मसिंह आर्य, रवि मालवीय, महामंत्री रामचंद्र पटेल, सुहागमल मेवाड़ा, मिश्रीलाल विश्वकर्मा, राधेश्याम कबाड़ी, मायाराम गौर, जितेन्द्र गोड़, शंकरलाल शर्मा, पप्पू भाई पदमसी, कृपाल सिंह पटाड़ा, अमरसिंह मीणा, मोहन चौरसिया, कैलाश सुराना, सुरेन्द्र राठौर, रामगोपाल टेलर, गजराजसिंह पटेल, पहलाद त्यागी, प्रेमलता राठौर, प्रकाश राठौर, भाजयुमोनगर अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण माता वाले सुरेश कुमार चेयर मेन बलराम ठाकूर, दीपशिखा जोशी, कामनी परिहार, रामसिंह मेवाड़ा, बैठक का संचालन जिला महामंत्री पं. रमाकांत समाधिया द्वारा एवं आभार राधेश्याम कबाड़ी मंडल महामंत्री द्वारा किया गया।