Wednesday, February 6, 2008

मुँह बोले भाई ने बहन के साथ किया धोखा

आष्टा 4 फरवरी (नि.सं.)। जावर जोड़ पर स्थित एचपी आटो सेंटर पेट्रोल पंप जो कि श्रीमति प्रीति शुक्ला पत्नि श्री राजेश शुक्ला निवासी इन्दौर संचालित करती हैं।
यहीं पर इन्दौर निवासी हीरालला मंडावरा सन आफ नारायण मंडावरा निवासी इन्दौर जो श्रीमति प्रीति शुक्ला को अपनी बहन समान मानता था एवं अपने इस मुँह बोले भाई पर श्रीमति शुक्ला ने विश्वास कर कुछ माह पूर्व पेट्रोल पंप के कार्य में आने वाले कुछ चैक हस्ताक्षर करके दिये थे लेकिन इस मुँह बोले भाई के मन में पाप आ गया और उसने एक कहानी गढ़ते हुए यह बताया कि उक्त चैक गुम गये। तब श्रीमति प्रीति शुक्ला ने भाई द्वारा बताये गई बात पर संबंधित बैंक को सूचना कर पेमेंट स्टाप करा दिया था। लेकिन मन में पाप आ जाने के कारण उक्त मुँह बोले भाई ने अचानक जो पहले कहता था कि उक्त चैक गुम गये हैं में से एक चैक भारतीय स्टेट बैंक जावर का था, उसमें 10 लाख रुपये भरक र लगा दिया लेकिन स्टाप पेमेंट के कारण उक्त चैक भुनाया नहीं जा सका और यह पोल खुल गई जब श्रीमति शुक्ला ने जावर थाना में मंडावरा के खिलाफ एक लिखित में शिकायत दी। शिकायत की जांच पर जावर पुलिस ने हीरालाल मंडावरा के खिलाफ धारा 420, 406 और 471 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जावर थाना प्रभारी श्री जाट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति एक तरह से उक्त पेट्रोल पंप का संचालन किया करता था तथा श्रीमति प्रीति शुक्ला को वह अपनी बहन मानता था। बहन भाई के उक्त विश्वास के बीच में वह अमानत में खयानत एवं धोखाधड़ी का मामला जांच में आने के बाद उक्त धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।