Tuesday, January 22, 2008

ताजियों का विशाल विसर्जन जुलुस निकला

आष्टा 21 जनवरी (फुरसत)। आज आष्टा नगर में मोहर्रम कमेटी जुम्मापुरा एवं काजीपुरा का ताजियों का विशाल विसर्जन जुलुस प्रात: 12 बजे पुराना बस स्टेण्ड से प्रारंभ हुआ जो पुरानी सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, सिकन्दर बाजार, गांधी चौक, गल चौराह, बुधवारा, परदेशीपुरा होता हुआ पार्वती नदी पर पहुंचा। यहां पर ताजियों का विसर्जन किया गया । मोहर्रम कमेटी जुम्मापुरा का जुलुस शहजानी मस्जिद पहुंचा इस जुलुस में काजीपुरा का जुलुस शामिल होकर आगे दोनो का जुलुस आगे बड़ा मोहर्रम पर आज ताजियों के निकले विशाल विसर्जन जुलुस में शामिल विभिन्न अखाड़ो के कलाकारों के स्थान-स्थान पर अपनी शानदार कला का अखाड़ों के माध्यम से प्रदर्शन किया विसर्जन जुलुस में अखाडे, बैन्ड, डी.जे. ताशापार्टी ताजिये आदि शामिल थे । विसर्जन जुलुस शाम को पार्वती नदी पर पहुंचा यहां पर ताजियों का विसर्जन किया गया । जुलुस में पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी अधिनस्थों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे ।