Tuesday, January 20, 2009

ग्राम चरनाल में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

सीहोर : 19 जनवरी (नि.सं.) । मा.श्री ए.एच.एस.पटेल जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशन, मा. श्री कुलदीप जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट के मुख्य आतिथ्य एवं मा.मजिस्ट्रेट / सचिव विधिक सेवा प्राधिकारी की अध्यक्षता में गत 17 जनवरी,09 को ग्राम चरनाल में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न हुआ। मा.मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती व महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए विधिक सहायता व विभिन्न कानूनी प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा.न्यायिक मजिस्ट्रेट / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों को जानकारी दी कि विधिक सहायता पाने के कौन लोग हकदार है। उन्होंने कहा कि न्यायालयीन समस्या का समाधान न्यायालय में ही होता है। लोग कोर्ट के सामने आयें और अपनी समस्या रखें। शिविर में लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निराकरण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में सम्पर्क हेतु समझाइश दी। श्री मुकेश सक्सेना अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ ने लोगों को उपभोक्ता संबंधी कानून के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने लोगों से कहा कि बिजली चोरी रोकी जाय। बिजली में कानूनी प्रावधानों के संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने में जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने सूचना के अधिकार के संबंध में जानकारी से लोगों को अवगत कराया। एस.सी.खरे जिला विधिक सहायता अधिकारी ने विधिक सहायता / लोक अदालत, पारिवारिक विवाद, समाधान केन्द्र योजना, विवाद विहीन ग्रामीण योजना जिला विधिक परामर्श केन्द्र योजना के संबंध में जानकारी दी। दहेज प्रतिशेध अधिनियम घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। उक्त अवसर पर योजनाओं से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए। नायब तहसीलदार श्री यादव ने लोगों की राजस्व संबंधी समस्याओं को सुना और लोगों को समझाइश दी। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट श्री रवीन्द्र सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में सरपंच, अन्य गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में श्री पुरूषोत्तम शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।