Tuesday, January 20, 2009

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियां बढ़ाई जायेगी - श्री वर्मा, कबड्डी में जीते दल को दिये 5 हजार

सीहोर : 19 जनवरी(नि.सं.)। प्रदेश के श्रम, राजस्व एवं पुनर्वास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री करणसिंह वर्मा ने कहा कि खेलों के समुचित विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायगा। श्री वर्मा गत दिवस इछावर विकास खण्ड के ग्राम आमझिर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री करणसिंह वर्मा ने यहां कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने विजेता टीम को पांच हजार, उप विजेता टीम को ढाई हजार और उत्कृष्ट खिलाड़ी को एक हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप देने के साथ ही ग्राम्य क्षेत्र में खेलों के आयोजन के लिए बीस हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा की। अपने संबोधन में श्री वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायगा जिससे जहां छुपी हुई खेल प्रतिभाएं सामने आंएगी वहीं ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि केवल ऐसा नहीं है कि श्रेष्ठ खिलाड़ी शहरों में ही पैदा होते हैं। ऐसे अनेक उदाहरण हैं जब गांवों से निकली अनेक खेल प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे नियमित व्यायम और अभ्यास के जरिये अपने खेल के स्तर में सुधार लांय तथा खेल जगत में नई ऊंचाईयां हासिल कर अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। श्री वर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश को विकास में अग्रणी राज्य बनाने के लिए पूरे संकल्प के साथ काम कर रही है। अपने विभाग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जा रहा है। नामांतरण तथा बंटवारे के लिए समय सीमा तय कर दी गई है। नामांतरण एक माह और बंटवारे का मामला तीन महिने में निराकृत करने के लिए जिम्मेदारी तय की गई है। इस कार्य के लिए तहसीलदार को जिम्मेदार बनाया गया है।श् उन्होंने कहा कि कार्य को पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए दायर और निराकृत मामलों की फेहरिस्त तहसील कार्यालयों में प्रदर्शित की जायगी।

.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।