Saturday, January 10, 2009

दलित बस्ती का हेण्डपम्प तीन महिने से खराब पड़ा, ठीक करने वाला कोई नहीं

      जावर 9 जनवरी (नि.प्र.)। ग्राम भाटीखेड़ा की दलित बस्ती का हैण्डपम्प विगत तीन महिने से खराब पड़ा है हैण्डपम्प खराब होने की सूचना हैण्डपम्प सुधारने वाले मेकेनिक व पी.एच.ई. विभाग के अधिकारी को भी ग्रामीणों द्वारा दी जा चुकी है उसके बावजूद आज तक हैण्डपम्प नहीं सुधारा गया। हैंडपम्प खराब होने से लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्राम भाटीखेड़ा के तेजसिंह ने बताया कि हमारे गांव की दलित बस्ती में लगा हैंडपम्प विगत तीन महिने से खराब पड़ा है जिस कारण इस मोहल्ले के लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है पंच रंजित मालवीय ने बताया कि हैंडपम्प खराब होने की सूचना हैंडपम्प सुधारने वाले मेकेनिक व पी.एच.ई. विभाग के अधिकारी को हमारे द्वारा पूर्व में ही दी जा चुकी है। इसके बावजूद भी आज तक हैंडपम्प को नहीं सुधारा गया जिस कारण मोहल्ले के लोगों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड रहा है। उधर पी.एच.ई विभाग के इंजीनियर डी.आर. सुनहरे का कहना है कि उक्त हैंडपम्प हमारे विभाग का नहीं है फिर भी हम चाहते है कि वहां के लोग यदि हैडपम्प सुधारने वाले मेकेनिक की मदद कर दे तो हैंडपम्प सुधरवा देगे हमारा मेकेनिक दो बार गांव में हैंडपम्प सुधारने के लिए गया था लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की इस कारण वह नहीं सुधार पाया उसको एक आदमी के सुधारने के बस की बात नहीं है कारण उसकी लाइन गिर चुकी है।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।