Saturday, January 10, 2009

ठंड से बचने के लिए लोगों ने जलाए अलाव

      जावर 9 जनवरी (नि.प्र.)। दो दिनों से चल रही शीतलहर के कारण लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होना पड़ा। तेंज ठंड व शीतलहर का असर मानव के साथ ही जीव-जन्तुओं पर भी पड़ रहा है इसके अलावा शीतलहर व तुषार पड़ने से फसलों को भी नुकसान हो रहा है खास कर गेहूं की फसल में जो फूल आ रहे है वहां मुरझा रहे है गुरूवार की सुबह-सुबह तो हल्की बौछारे भी गिरी जिससे ठंड और बड गई। ठंड से बचने के लिए जगह-जगह लोगों ने अलाव जलाए।

      बुधवार गुरूवार को मौसम में आये बदलाव व आसमान में छाये घने काले बादलों के कारण दो दिनों से तेज ठंड के साथ ही शीतलहर चलने से लोग ठंउ से कपकपा उठे और दिन भर गर्म कपड़े पहने नजर आये गुरूवार को तो ठंड से बचने के लिए जगह-जगह लोगों ने अलाव भी लगाये तेज ठंड का असर मानव के साथ ही पशु पक्षियों पर भी पड़ रहा है मालीपुरा के कृषक नारायण सिंह ने बताया कि ठंड शीतलहर के साथ ही तुषार पड़ने से गेहूं चने की फसल में आये फूल मुरझा जायेगें जिससे नुकसान के सिवा कुछ नहीं होगा। ठंड व शीतलहर चलने से सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों की काफी फजीहत हुई स्कूलों में उपस्थिति भी कम रही। .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।