सीहोर 4 जनवरी (नि.सं.)। सीहोर सिख समाज के सचिव राजिन्दर सिंह लाम्बा ने बताया कि सिख समाज धर्म ही नही देश की आजादी में परिवार का हसंते हसतें बलिदान देने वाले दसमेश पिता श्री गुरू गोविन्द सिंह ही की जयंती स्थानीय गुरूद्वारा सा.में श्रद्धा भक्ति भाव एवं उमंग से मनाई जायेगी। इस शुभ अवसर पर श्री अखंड पाठ सा.दिनांक 3.1.09 को 9.00 बजे स्थानीय गुरूद्वारा साहिब में आरम्भ हुये पाठ साहब की समाप्ति दिनांक 5.1.09 को प्रात: लगभग 9 बजे होगी तद्उपरांत शबद कीर्तन का रसगायन 12 बजे तक होगा जन्मोत्सव पर नगर के पत्रकार बंधुओं, नगर पालिका प्रशासन,विद्युत मंडल, जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों का एवं समाज के लोगों का सम्मान किया जायेगा,तद्उपरांत गुरू का लगर होगा इसी दिन रात्रि को दीवान 7.00 बजे से आरम्भ होगा जो कि रात्रि 10 बजे तक चलेगा,इस शुभ अवसर पर प्रभात फेरी दिनांक 4.1.09 को प्रात: 6 बजे गुरूद्वारा साहिब से आरम्भ होगी जो कि गाड़ी अड्डा रोड से होते हुये मुख्य बाजार खंजाची लाईन से होती हुई वापिस गुरूद्वारा साहिब पहुंचेगी।
समाज के अध्यक्ष महेन्द सिंह अरोरा,गुरूचरण सिंह सेठी, राजिन्दर सिंह लाम्बा,गुरमीत सिंह दुआ, गुरमीत सिंह सलूजा, महेन्दर सिंह खनुजा, अजीत सिंह सलूजा, पपिन्दर सिंह विरेन्द्र सिंह रतन, जसबीर सिंह, हरभजन सिंह उप्पल, गुरूचरण सिंह वाधवा, पूरनसिंह,महेन्दर सिंह छाबड़ा, गुरूवचन सिंह होरा, सन्नी राजपाल, पुनीत खनुजा, सेकीं रतन, विक्की चावला, सन्नी तलवार, सेकी सलुजा, विनी दुआ सहित समाज के लोगों ने इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की हैं।