Tuesday, December 30, 2008
जल संकट से निपटने के लिये नगर पंचायत ने शुरू की तैयारी
जावर 29 दिसम्बर (नि.प्र.)। भविष्य में आने वाले जल संकट को देखते हुए नगर पंचायत ने अपनी तेयारी शुरू कर दी है। जल संकट से निपटने के लिए न.पा. ने 27 लाख 11 हजार 500 सौ रूप्ये की कार्य योजना बना कर जिला प्रशासन को भेज दी है। इस वर्ष हुई अल्प वर्षा का नगर के टयूबेलों व हैण्पम्प पर अभी से दिखाई देने लगा है नगर में पानी की कमी को देखते हुए नगर पंचायत ने अब नगर में दो दिन छोड़कर पानी देना शुरू कर दिया हे। नगर व आस-पास एक कोई जल नहीं है जिससे पानी लिया जा सकें नगर में फिलहाल टयूबेलों के जरिये ही पानी सप्लाई किया जा रहा है तो कुछ वार्डो के लोग हैण्डपम्पों से पानी की पूर्तिकर रहे है तो कई वार्डो के लोग निजी टयूबेलों से पानी ला रहे है नगर से एक कि.मी. की दूरी पर बना स्टापडेम खाली पड़ा है। नगर पंचायत ने उसके जल स्त्रोत बंद होने की स्थिति में निजी टयूबेलों का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। नगर पंचायत अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि जो जिला प्रशासन को 27 लाख 11 हजार 5 सौ रूपये की कार्य योजना बनाकर भेजी है उक्त राशि परिवहन पर नही खर्च की जायेगी जिसमें डीजल मजदूर व आवश्यकता पड़ने पर टेक्ट्रर व टेकर भी किराये से लेना है इसके अलावा 27 लाख रूपये की कार्य योजना बनाकर नगरीय प्रशासन भोपाल को भी भेजी गई है। उक्त राशि में से दस नये टयूबेल बोर खनन करवाना, नये हैण्डपम्प लगवाना जो टयूबेल सुख गये है उन्हें ही बोर करवाना एक टेक्ट्रर टेंकर क्रय करना साथ ही बिजली नहीं रहने की स्थिति में जनरेटर इंजन भी क्रय करना शामिल है। आगे शर्मा ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि नगरवासियों को बराबर पानी उपलब्ध करवाया जाय इसमें उन लोगों का भी सहयोग लिया जायेगा जिनके बोरों में पानी है। पंचायत अध्यक्ष फूलसिंह मालवीय ने बताया भविष्य में आने वाले जल संकट को देखते हुए व उससे निपटने के लिए नगर पंचायत ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इस बार भी जिन वार्डो में पाईप लाइन के जरिए पानी नहीं पहुंचेगा उन वार्डो में टेंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जायेगा।