Tuesday, December 30, 2008

मोहर्रम की शुरुआत हुई चौकी का जुलूस निकला

सीहोर 29 दिसम्बर (नि.सं.)। मोहर्रम की पहली तारीख पर चाँद दिखते ही सीहोर मुस्लिम समाज ने मोहर्रम का त्यौहार मनाया। पहले दिन आज छावनी में मोहम्मदी अखाड़े के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शामिल समाज के लोगों की उपस्थिति में चौकी धुलने का जुलूस निकला।
देर रात 9 बजे मुस्लिम त्यौहार कमेटी की अगुवाई व मोहम्मदी अखाड़े के नेतृत्व में बद्री महल चौराहे से उठे चौकी धुलाई के जुलूस में आज गंज तथा मछली बाजार से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। जुलूस गाँधी मार्ग से नमक चौराहा होता हुआ महिला घांट सीवन नदी किनारे पहुँचा यहाँ से वापस रवाना हो जाता है।
आज जुलूस में मोहम्मदी अखाड़े के अलावा मासूम अखाड़ा मछली बाजार व आजाद अखाड़ा रानी मोहल्ला गंज भी शामिल थे। मोहम्मदी अखाड़े के अजीज चाचा, सिध्दिकी पहलवान, रईस लोहार, हनीफ, नईम राइन सहित मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष रिजवान पठान, उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, सचिव अन्नू मंसूरी, हाजी अतिकुर्रहमान, फारुक अंजुम, मोहसीन बेग, मो. हारुन, मो. कय्यूम, हनीफु रर्हमान, हाजी शरीफ भाई राईन,जफर नागौरी, कल्लू पहलवान, नौजवान त्यौहार कमेटी जाहिद खान, अजहर मंसूरी भी प्रमुख रुप से शामिल थे। आज निकले चौकी के जुलूस में दो डीजे भी शामिल थे। बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल था। इस वर्ष समिति निर्णय लिया है कि वह मशालों का कम से कम उपयोग करेंगे। आज से नया वर्ष हीजरी 2930 भी लग गया है।
आज कस्बा में पीली मस्जिद से चौकी धुलाई का जुलूस पुख्ता मस्जिद से होता हुआ बजरिया पहुँचा यहाँ से सीधे कर्बला पहुँचा जहाँ चौकी धोई गई। कस्बा क्षेत्र में काफी संख्या में मुस्लिम वर्ग के युवा शामिल हुए।