सीहोर 10 अक्टूबर (नि.सं.)। पच्चीस साल पुरानी परंपरा को जीवित रखते हुये गंज दशहरा उत्सव समिति सीहोर द्वारा इस वर्ष भी असत्य पर सत्य की विजय के पावन एवं पुनीत पर्व पर गंज स्थित दशहरा मैदान पर 71 फिट के विशालकाय दशानन रावण के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर गंज दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष अखिलेश राठौर मित्र मंडली ने शहर की 75 महान विभूतियों का जिन्में समाज सेवा, पत्रकारिता एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान देने पर सम्मान किया गया।
आज दशरे के पर्व पर गंज स्थित दशहरा मैदान में कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुये कार्यक्रम के अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश परमार, विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष अतुल राठौर, जिला पंचायत सदस्य जफर लाला, हेन्डी क्राफ्ट के उपाध्यक्ष अक्षत कासट, सीताराम यादव, राठौर समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार राठौर, हिन्दू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेम पहलवान, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश राठौर, सुरेश साबू, हरीश राठौर, सनी महाजन, वरिष्ठ अधिवक्ता महेश दयाल चौरसिया, ओमदीप, सुरेन्द्र राठौर, पार्षद कमलेश राठौर ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रावलित कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में गंज दशहरा उत्सव समिति सीहोर द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले धनराज गुरु, अजय खंडेलवाल, नरेन्द्र कुमार राठौर, राजाराम बडे भाई, छोटेलाल यादव, शंकरलाल साबू, ओमदीप, रामप्रकाश राठौर, मदनमोहन शर्मा, सुनील धाड़ी, वासूदेव मिश्रा, मोहन राठौर, अशोक राठौर, किशन राठौर, शैलेन्द्र गेहरवाल, प्रेम पहलवान, सतीष राठौर आदि का सम्मान किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी लेखनीय से समाज को नई दिशा देने वालें अंबादत्त भारतीय, रामनारायण ताम्रकार, जयप्रकाश उपाध्याय, बसंत दासवानी, बलजीतसिंह ठाकुर, शैलेष तिवारी, राधेश्याम भावसार, अनिल राय, प्रदीप चौहान, प्रदीप समाधिया, अंकुर तिवारी, अनिल सक्सेना, संजय ढोंगर, आलोक तिवारी, राजेन्द्र शर्मा (बब्बल गुरु), संतोष कुशवाह, वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले शहर के चिकित्सक बी.के. चतुर्वेदी, टी.एन. चतुर्वेदी, गिरीश जोशी, आर.के. गुप्ता, आर.के. वर्मा, ए.के. कुरैशी, श्रीमति एफ.ए. कुरैशी, श्रीमति मालती आर्य, भरत आर्य, एस.एस. तोमर, सुधीर मिश्रा, आनन्द शर्मा, अनीस खान, अशोक जायसवाल एवं गंज क्षेत्र के विकासशील पार्षदगण जिन्होंने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई है उनमें कमलेश राठौर, अर्जुनप राठौर, भोजराज यादव, श्रीमति प्रभा राठौर, हरदेश राठौर आदि का पुष्पमाला एवं सम्मान पत्र देकर किया गया। रावण निर्माता विजय रैकवार का एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी चन्द्रमोहन मिश्र का सम्मान गंज दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष अखिलेश राठौर द्वारा किया गया।
तत्पश्चात मनकामेश्वर मंदिर सीहोर से राम बारात प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई गंज स्थित दशहरा मैदान पहुंची जहां उपस्थित अतिथियों एवं समिति के अध्यक्ष अखिलेश राठोर ने पुष्पमाला से स्वागत कर चंदन से तिलक कर उनकी आरती उतारी गई तत्पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने भ्राता श्री लक्ष्मण व भगवान हनुमान के साथ बुराई के प्रतीक 71 फिट रावण का वध किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा भव्य आतिशबाजी का कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें उपस्थित जनता का मन मोह लिया। रावण दहन के पश्चात राम बारात राठौर मोहल्ला स्थित भरत मिलाप करने पहुंची। जहां विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अतुल राठौर काका एवं उनके सहयोगियों ने भगवान श्रीराम, भ्राता भरत, भ्राता लक्ष्मण, भ्राता शत्रुघ्, व माता सीता व भगवान हनुमान का पुष्पमालाओं से स्वागत कर आरती उतारी।
तत्पश्चात गंज स्थित गंज अयोध्या नगरी आराकश मोहल्ला में रामबारात पहुंची जहां मृदुलराज तोमर एवं उनके साथियों ने भगवान राजतिलक किया गया एवं भगवान श्रीराम की आरती उतारी। तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मृदुलराज तोमर एवं प्रदीप समाधिया ने किया अंत मं सभी का आभार सुरेन्द्र राठौर पूर्व पार्षद ने माना इस अवसर पर समिति के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जिसमें विनीत राठौर, विकास राठौर, संदीप राठौर, मुकेश राठोर, विवेक राठौर, जितेन्द्र राठोर, नरेन्द्र ठाकुर, हल्लू शर्मा, मोनी शर्मा, हरीश बाथनी, शैलेष पहलवान, राहुल जगताप, निलेश राठौर, गब्बर पहलवान, पुरुषोत्तम पहलवान, रवि चौहान, जितेन्द्र गोस्वामी, बिल्लू जोशी, रवि शर्मा, नीरज चौहान, नीरज राठौर, पुरुषोत्तम पहलवान, विनोद सोलंकी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।