सीहोर 30 सितम्बर (नि.सं.) श्री दिगम्बर जैन चन्द्र प्रभु सेवा समिति नव युवक संघ अतिशय क्षेत्र कस्बा सीहोर में दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें राज्य स्तरीय श्री भक्तांवर गायन प्रतियोगिता का संगीतमय प्रस्तुती के साथ भव्य आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम प्रस्तुती अलीपुर आष्टा से पधारे मण्डलों में शाजापुर, अजनसा, अकोदिया, जावर, आष्टा, भोपाल शुजालपुर, आर्या इछावर, शाहपुरा के मण्डलों ने अपनी प्रस्तुती दी। जिसकी अपार जन समूह ने खुले दिल से सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, राजेन्द्र जैन, अमृपाली भोपाल, आष्टा जैन समाज के अध्यक्ष पवन जैन एवं सहयोगी कवि सुरेन्द्र जैन द्वारा आयोजन समिति के सभी सदस्यों का शाल-श्रीफल से प्रतियोगिता के 6 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान किया गया।
रविवार को प्राचीन जैन मंदिर कस्बा में श्री शांतिनाथ महाण्डल विधान ब्रह्मचारी अविनाश भैया के मार्गदर्शन में समापन आनंदमय संपन्न हुआ। जिसमें आपार जन समूह ने इन्द्र-इन्द्राणी वन कर पूजन विधान में हिस्सा लिया।
इसके पश्चात दोपहर में कस्बा मंदिर से विशाल शोभा यात्रा श्री जी को नई पालकी जो ओमप्रकाश धामंदा परिवार द्वारा मंदिर जो भेंट की गई के साथ निकला जो कस्बा के मुख्य मार्ग से होते हुए मंदिर जी पर पहुंचा, शोभा यात्रा का रास्ते में कई जगह स्वागत हुआ। भावसार समाज एवं भजनलाल जैन परिवार द्वारा प्रभावना वितरण किया गया।
दोपहर में श्री जी का पूजन अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित हुआ, इसके पश्चात दशलक्षण पर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मांगीलाल पोरवाल एवं अध्यक्ष श्रम कल्याण केन्द्र म.प्र. शासन, विधायक रमेश सक्सेना जैन समाज के अध्यक्ष ललित जैन, समाज के प्रमुख धनकुंवर काशलीवाल, अशोक कुमार जैन, जैन समाज के महामंत्री देवचन्द्र जैन उपस्थिति में वितरण किया गया।
जिसमें राज्य स्तरीय भक्तांवर गायन प्रतियोगिता के प्रथम विजेता शाहपुरा मण्डल ने द्वितीय स्थान, जावर मण्डल ने तृतीय स्थान अलीपुर आष्टा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मदनलाल जैन जैन मति जैन न्यास भोपाल द्वारा 1001 रुपये की राशि विजेता को प्रदान की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रमेश सक्सेना का शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया। विधायक द्वारा एक लाख रुपये की राशि बाउण्ड्रीवाल बनाने के लिए विधायक निधि से घोषणा की गई।
रविवार रात्री में पदमावती जैन सेवा समिति बालिका मण्डल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें उपस्थित समुदाय ने सराहना की। तिलक पार्क से लेकर मंदिर तक दुल्हन की तरह मार्ग को सजाया गया था। इसके पश्चात श्री जी की आरती समाज के लोगों ने भक्तिभाव से की। कार्यक्रम का संचालन महिपाल जैन ने किया एवं आभार रविन्द्र जैन ने माना। समिति के संजय जैन, दीपक जैन, पवन जैन यातायात मुकेश जैन, अभिषेक जैन, अंकित जैन, रवि जैन, नीरज जैन नालंदा, अर्पित जैन, संतोष जैन आदि सभी समाज के लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। समिति ने सभी प्रशासनिक नगर पालिका पुलिस विभाग का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।