सीहोर 30 सितम्बर (नि.सं.)। आज फुरसत में ''बड़े साहब भी ईमानदार हैं...तुम भी ईमानदार हो, बस भ्रष्ट तो मैं ही हूँ...'' शीर्षक से प्रकाशित समाचार में जिले के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अनुशासनहीन होकर की जा रही अंतरंग बातों का उल्लेख किया गया था।
इस खबर के प्रकाशन के बाद आज सुबह से ही पुलिस के छोटे-से लेकर बड़े अधिकारियों में चर्चाएं बनी हुई थी। पूरे जिले में यह खबर चर्चा का विषय बन गई थी। संभवत: इस खबर को आज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने भी पड़ा होगा। महकमे से जुड़े सुविज्ञ सूत्रों ने बताया कि डॉ. शर्मा ने इस बात को बड़ी गंभीरता से लिया है, चूंकि वह अनुशासन प्रिय हैं और स्वयं भी अनुशासन में ही रहना पसंद करते हैं ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने अपने ही महकमें के एक बड़े अधिकारी द्वारा की गई इस हरकत पर खासी नाराजगी जताई है और इसकी जांच के आदेश भी दे दिये हैं। अभी जांच के लिये पुलिस की विशेष शाखा को इसका प्रभार सौंप दिया गया है। देखते हैं जांच शाखा कब तक क्या रिपोर्ट पेश करती हैं।