Monday, September 22, 2008

आज पेट्रोल पंपों की हड़ताल

सीहोर 21 सितम्बर (नि.सं.)। मध्य प्रदेश पेट्रोल डीलर्स संघ के आव्हान पर पूरे प्रदेश में कल 22 सितम्बर को एक दिवसीय हड़ताल रहेगी। आज देर रात 12 बजे से यह हड़ताल प्रारंभ हो गई।
संघ ने एक दिवसीय हड़ताल रखी है इनकी 3 मांगे हैं एक तो मध्य प्रदेश सरकार 23 प्रतिशत के स्थान पर अन्य प्रदेशों की तरह 18 प्रतिशत टेक्स ले ताकि पेट्रोल के दाम कम हों और जनता को राहत मिले। दूसरा पेट्रोल कम्पनी द्वारा डीजल में कोटा सिस्टम कर दिया गया है जिसे राय शासन हस्तक्षेप कर समाप्त कराये क्योंकि आगामी दिनों जहाँ कम वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में डीजल की अति आवश्यकता रहेगी ।
वहीं प्रदेश में चुनाव के चलते भी डीजल की आवश्यकता रहेगी। इसी प्रकार तीसरी मांग के रुप में नगदी व डीडी प्रथा समाप्त करने की मांग रखी गई है। इन मांगों को लेकर कल सीहोर में भी समस्त पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।