Tuesday, September 9, 2008

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सीहोर 8 सितम्बर (नि.सं.) ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
स्थानीय इंग्लिशपुरा निवासी विनीता उम्र 21 साल का विवाह वर्ष 2006 में इंग्लिशपुरा निवासी लोकेश के साथ हुआ था। बताया जाता है कि शादी के कुछ समय बाद से विनीता को उसका पति लोकेश दहेज में मोटर सायकल वगैरह की मांग कर प्रताड़ित करता था लोकेश के इस कार्य में उसका पिता बाबूलाल, मॉ कृष्णाबाई द्वारा भी सहयोग किया जाता था।
ससुराल पक्ष की इस प्रताड़ना से तंग आकर विनीता बाई ने कोतवाली थाने में पहुंचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने उसके पति एवं सास, ससुर के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।


जुंआरी, सटोरियें, गिरफ्तार, अवैध शस्त्र, शराब जप्त
सीहोर 8 सितम्बर (नि.सं.) दोराहा थाना पुलिस ने मुखविर की सूचना पर ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआं खेलते हुये श्यामपुर निवासी हरिप्रसाद, अकरम, सलीम तथा शाहगंज पुलिस ने ग्राम बकतरा निवासी महेश राजाराम, नन्ने खां को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने ने इनके कब्जे से ताश पत्ते व नगदी 630 रुपये जप्त किए गए है। इसी प्रकार दोराहा थाना पुलिस ने श्यामपुर निवासी जगमोहन आ. घासीराम सोनी को अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये रंगें हाथों गिरफ्तार कर नगदी 1280 रुपये व सट्टा पर्ची जप्त कर धूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सड़क हादसे में दो घायल
सीहोर 8 सितम्बर (नि.सं.) कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की रात राजमार्ग स्थित भोपाल नाका के समीप हाउसिंग बोर्ड तरफ से सीहोर आ रहे लुनियापुरा निवासी ओमप्रकाश की बाइक क्रमांक एमपी 04 एनए-4828 में बाइक क्रमांक एमपी-37 एमए-6341 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इसी प्रकार मण्डी थाना क्षेत्र में आज दोपहर को सायकल से गल्ला मण्डी तरफ जा रहे कृष्णा कुमार राठौर को बाइक क्रमांक एम.पी. 37-बीसी-3503 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।

बस ने टक्कर मारी, एक मृत, दो घायल
आष्टा 8 सितम्बर (नि.सं.)। जावर थाने के अन्तर्गत आने वाले फूडरा जोड़ के पास बस क्रं. एमपी09 एफए 0106 के चालक ने बस को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए आगे जा रही मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। जिससे 3 लोग घायल हो गये। घायलों को आष्टा अस्पताल लाया गया जहाँ पर एक घायल चंदू पुत्र काना जी की मृत्यु हो गई तथा इसके साथ सवार काना जी और रेखा घायल हो गये जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में फरियादी भूरा पिता गोपी निवासी बड़नगर कोतवाली सीहोर ने आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बिजली कटौती से नाराज मुस्लिम समुदाय बिजली छाया पथराव
आष्टा 8 सितम्बर (नि.प्र.) इन दिनों मुस्लिम समाज का पवित्र रजमान माह चल रहा है रमजान में बिजली विभाग द्वारा शाम को नमाज के वक्त बिजली घर पहुंचकर कड़ी नाराजी व्यक्त की और पथराव किया पथराव में कार्यालय की खिडकिया आदि क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची स्मरण रहे इन दिनों मुस्लिम समाज रमजान माह तथा हिन्दू समाज का गणेशोत्सव जैन समाज का पर्यूषण पर्व का त्यौहार चल रहे है लेकिन बिजली की कटौती रोजाना घंटों होने से सभी परेशान है। शासन प्रशासन को विद्युत कटौती को गंभीरता से लेना होगा। पथराव की घटना की विद्युत मण्डल आष्टा थाने में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। श्री चौधरी इसकी जांच कर रहे है।