Tuesday, September 9, 2008

लम्बे इंतजार के बाद हुई बारिश से मुरझाती फसल को मिला जीवनदान,चहरे खिले

जावर 8 सितम्बर (नि.प्र.)। शुक्रवार को नगर में दोपहर दो बजे करीब हुई एक घंटे तक बारिश ने मुरझाती फसल को जीवन दान दिया वही मौसम में ठंडक घोल दी जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली लम्बे इंतजार के बाद शुक्रवार को हुई बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी।
उल्लेखनीय हे कि क्षेत्र में करीब 15 दिनों से बारिश नहीं होने व ऊपर से पड़ रही तेज गर्मी व उमस से लोगों के हाल बेहाल हो रहे थे बारिश नहीं होने के कारण ही क्षेत्र में एक बार फिर अच्छी बारिश नहीं होने के कारण ही क्षेत्र में एक बार फिर अच्छी बारिश होने की कामना को लेकर धार्मिक अनुष्ठान भजन कीर्तन व अन्य कार्यक्रम होने लगे थे। बरसात नहीं होने के कारण किसानों के साथ ही आम जन चिंतित होने लगा था। बरसात नहीं होने व तेज गर्मी व उमस के कारण लोग बीमार होने लगे कई प्रकार की मौसमी बीमारियां फैलने लगी थी। खजूरिया के कृषक राजेन्द्रसिंह ने बताया कि लम्बे समय से बरसात नहीं होने के कारण सोयाबीन की फसल खराब होने लगी थी फसल को बचाने के लिए क्षेत्र के कई किसानों ने खेतों में मोटर के द्वारा पानी देना भी शुरु कर दिया था। ग्राम मउडिया के कृषक मांगीलाल ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र में लम्बे इंतजार के बाद हुई बारिश से मुरझाती फसल को जीवन दान मिला ओर दाना भी अच्छा पक जायेगा कुल मिलाकर कल हुई बारिश से फायदा ही फायदा है कृषक कमलसिंह ने बताया कि यदि चार पांच दिन ओर पानी नहीं आता तो फसल सूखने लगती है जिससे किसानों को काफी नुकसान हो जाता अरोलिया के कृषक इंदरसिंह का कहना है कि बरसात हो जाने से फसल अच्छी पकेगी और जिन किसानों ने खेतों में पानी फेरने के लिए मोरे चालू कर दी थी उन्होंने बरसात होने के बाद पुन: खोलकर वापस घरों में रख दी है शुक्रवार को नगर सहित क्षेत्र के ग्राम खजूरिया अरोलिया कुण्डियानाथू, बमूलिया कजलास सैकूखेड़ा, मेहतवाड़ा, सेमली, बीलपान, भानाखेड़ी, गुराडिया वर्मा, डोडी, ग्वाला, ग्वाली आदि गांवों में भी अच्छी बारिश होने के समाचार मिले है।