Wednesday, August 20, 2008

परमार ने 14 करोड़ की पेयजल योजना की सौगात देने पर केन्द्र का आभार माना

आष्टा 19 अगस्त(नि.प्र.)म.प्र. कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में दिनांक 18 अगस्त को कांग्रेस समर्थित महापौरगण, नगर पालिकानगर पंचायत के अध्यक्षगण तथा समस्त पार्षदगणों का सम्मेलन हिन्दी भवन भोपाल में आयोजित किया गया, जिसमें नगरीय निकायों के प्रतिनिधिगणों ने अपने सुझाव, अपनी समस्याएं तथा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपनी-अपनी योजनाएं प्रस्तुत की। इस सम्मेलन में नगर पालिका आष्टा एवं जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर के अध्यक्ष कैलाश परमार पार्षदों के साथ सम्मिलित हुए। आयोजन की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने की तथा मुख्य अतिथि केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ थे। कार्यक्रम के समन्वयक भोपाल नगर निगम के महापौर सुनील सूद ने सभी प्रतिनिधियों का उद्बोधन के द्वारा स्वागत किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नगर पालिका परिष्टा आष्टा के अध्यक्ष एवं जिला कांगेस कमेटी सीहोर के अध्यक्ष कैलाश परमार ने इंदौर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद सुरेश मिण्डा द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव, जिनमें नगरीय निकायों को ऊर्जा प्रदान करने वाले पूर्व केन्द्रीय कार्मिक राज्य मंत्री सुरेश पचौरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त करने। लोकसभा में प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह द्वारा विश्वास प्राप्त करने के लिए श्री मनमोहन सिंह एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी का आभार मानकर बधाई देने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में म.प्र. की भ्रष्ट, साम्पदायिक एवं जनविरोधी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जड़मूल से उखाड़ फेंकने का दृढ़ संकल्प लेने, तथा सुरेश पचौरी के अथक प्रयासों से म.प्र. के चार महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर को जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण योजना में सम्मिलित कराने पर तथा यूआईडी एसएसएमटी योजना में आष्टा, सीहोर, इटारसी, होशंगाबाद, नसरुल्लागंज, रेहटी आदि को सम्मिलित कराने के लिए आभार व्यक्त करने तथा राष्ट्रीय एकीकृत मलिन बस्ती विकास कार्यक्रम में म.प्र. में 33 नगरीय निकायों को सम्मिलित कराने के लिए आभार प्रस्ताव पारित किया। उक्त प्रस्ताव के समर्थन के लिए कैलाश परमार ने प्रस्ताव पर उद्बोधन देते हुए कहा कि श्रीमति सोनिया गांधी, मनमोहनसिंह एवं सुरेश पचौरी के आभारी हैं, उनके कुशल नेतृत्व के कारण म.प्र. के नगरीय निकायों को विभिन्न विकास योजनाओं के लिए करोड़ों रुपये की राशि प्राप्त हुई हैं। श्री परमार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलनाथ का पुष्प मालाओं से हार्दिक स्वागत किया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद आष्टा के वरिष्ठ पार्षद अजीज अंसारी, राजेन्द्र जैन राजू, श्रीमति लक्ष्मीबाई मेवाडा, सलीम अंसारी, श्रीमति शहजाद बी, हुसैन शाह, श्रीमति मंगला सोनी, मखमलसिंह डुमाने तथा पूर्व पार्षद तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिर्जा बशीर बेग, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि प्रदीप प्रगति, पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, मार्केटिंग सोसायटी आष्टा के पूर्व अध्यक्ष सौभालसिंह भाटी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीसिंह लाखूखेड़ी, ठाकुर प्रसाद हर्राजखेड़ी आदि ने भी हिस्सा लिया।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।