Sunday, August 17, 2008

स्वतंत्रता दिवस परम्परागत हर्षोल्लास से मना

सीहोर 16 अगस्त (नि.सं.)। जिले में स्वतन्त्रता दिवस परम्परागत् हर्षोल्लास के साथ गरिमामय तरीके से मनाया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउन्ड पर आयोजित किया गया जहां समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर विभिन्न शिक्षा संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों और मीसा बंदियों का सम्मान किया गया।

समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, वन विभाग, एन.सी.सी. के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, नेवल जूनियर, स्काउटस एवं गाइडस द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट में नगर सेना को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय और विशेष सशस्त्र बल को तृतीय स्थान हासिल हुआ। समारोह में विभिन्न शिक्षा संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने पी.टी. का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक आयोजन के दौरान सेंट मेरी हाई स्कूल, नवदीप हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय कस्तूरबा हाई स्कूल गंज, स्टार पब्लिक केरियर हाई स्कूल और नवीन विद्या भारती स्कूल के छात्रों द्वारा मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई।

छात्र-छात्राओं की इन प्रस्तुतियों की दर्शकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यम में स्टार पब्लिक हाई स्कूल को प्रथम, सेन्ट मेरी हाई स्कूल को द्वितीय और नवीन विद्या भारती पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक रमेश सक्सेना,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता भंडेरिया, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, भाजपा के जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी, कलेक्टर डी.पी. आहूजा, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, वन मण्डलाधिकारी ए.के.सिंह, एडीएम श्रीमती भावना बालिम्बे, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर बालिम्बे और एस.डी.एम. चन्द्र मोहन मिश्र सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान

मुख्य समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पहार, शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी उदय सिंह आर्य, चन्द्र किशोर व्यास, केसरी मल गिरोठिया, बाबूलाल आर्य, अमृतलाल शर्मा, बेनी प्रसाद राठौर, नन्नूमल राठौर, मुरली मनोहर चौरसिया, सुदर्शन महाजन, मंगला प्रसाद, विद्या सागर समाधिया, मुंशीलालजी, गेन्दालाल सूर्यवंशी, पूनम चन्द शर्मा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धर्मपत्नि श्रीमती कांतादेवी व्यास सीहोर एवं श्रीमती साधना झंवर आष्टा को सम्मानित किया गया।

मीसा बंदी सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मीसा बंदियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें तहसील सीहोर की श्रीमती कस्तूरीबाई, श्रीमती लाजवंती, श्रीमती धापूबाई, हरिदयाल सक्सेना, गोपालदास राठौर, सुदर्शन महाजन, श्रीमती नानीबाई, प्रहलादसिंह, श्रीमती मंजू महाजन, मोतीलाल, लक्ष्मण सिंह, बालकृष्ण नामदेव, श्रीमती रामकुंवर देवी, श्री रामचरण, नारायण दास कुईया, बुधनी तहसील के शिवराज सिंह चौहान, श्रीमती सजनबाई, आष्टा तहसील की श्रीमती गीताबाई, श्री मांगीलाल, श्री घासीराम, श्रीमती रईसा बेगम, रतनसिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, श्रीमती शब्बीर बानो और इछावर तहसील की श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती पुनियाबाई, श्रीमती बसंतीबाई और श्रीमती जैनमति को सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित

स्वतन्त्रता दिवस पर समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह द्वारा सर्व शिक्षा अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने पर शासकीय हाई स्कूल गुड़भेला के सहायक शिक्षक गोपाल कृष्ण भारद्वाज, प्राथमिक शाला समापुरा इछावर के सहायक शिक्षक विम सिंह ठाकुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठरी के सहायक शिक्षक कैलाश नारायण राठौर, कन्या उगातर माध्यमिक विद्यालय रेहटी के सहायक शिक्षक राधिका प्रसाद शर्मा और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नसरूल्लागंज के सहायक शिक्षक प्रभुदयाल पंवार को पांच हजार की राशि तथा शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।

मध्यान्ह भोजन में बच्‍चों को मिली खीर-पूड़ी

स्वतन्त्रता दिवस पर स्कूली बच्चों को विशेष मध्यान्ह भोज में खीर-पूरी और लड्डू परोसे गए। बच्चों ने भी प्रसन्नता से भोजन किया। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह विशेष भोज का जायजा लेने ग्राम जताखेड़ा पहुंचे जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ सब्जी-पूड़ी-खीर और लड्डू का आनन्द लिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मैं बच्‍चों के साथ भोजन करने आया हूं यहां भाषण आदि का कोई काम नही है।

इस मौके पर विधायक रमेश सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता भण्डेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, कलेक्टर डी. पी. आहूजा, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला पंचायत के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे, एस.डी.एम.चन्द्र मोहन मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.सेन डी.पी. सी. डॉ. राजाराम परमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।