Wednesday, July 23, 2008

जल वृष्टि नहीं : पूजा-पाठ शुरु

सीहोर 22 जुलाई। मालवा से सटे सीहोर और भोपाल से लगे सीहोर में जब तक विपदा की स्थितियाँ आती हैं तो सहज ही यहाँ पूजन-पाठ और धार्मिक आयोजनों की झड़ी लग जाती है। चिंतामन के सहारे, सीवन से लगे शताधिक शिव मंदिरों के किनारे, दैवीय आशीष के तले सीहोर की जनता इस प्रकृति को मना-मनाकर जलवृष्टि की कामनाएं करना शुरु कर देती है। तो कहीं खड़ी सत्ता जी होती है, कहीं महिलाएं भजन करती हैं, कहीं सुन्दर काण्ड के आयोजन और हाँ जब कोई नहीं तो हैं ही अपने भोले भण्डारी। शिव मंदिरों को जलमग्नकर शिव आराधना शुरु कर दी जाती है। हर तरह से देवताओं को मनाने के उपाय शुरु होते हैं। जलवृष्टि रुकने से इस बार भी ऐसे ही धार्मिक आयोजनों की बाढ़ सी आ गई है। महिलाएं इनमें सबसे आगे हैं। आखिर जल ही जीवन है।
शिव मंदिर जलमग्न किया
अच्छी बारिश के लिये स्थानीय कस्बा स्थित प्राचीन रामद्वारा मंदिर स्थित सिद्धेश्वर महोदव को नागरिको ने आज सोमवार की शाम पानी में जलमग्न किया। मंदिर के गर्भग्रह में लगभग 5 फीट पानी भरा हुआ है। मान्यता है कि इस तरह भगवान महादेव को पानी में जलमग् करने से निश्चित रूप से अच्छी बारिश होती है। वर्ष 2003 में और 2005 में भी कम वर्षा होने पर इसी प्रकार भगवान को जलमग् किया गया था।
इसके 24 घंटे बाद ही जोरदार बारिश हुई थी। इस वर्ष भी नगर और आसपास के इलाकों में टोने टोटके कर रहे है कई ग्रामीण अपने गांव में खडी सप्ताह जी,सुन्दर काण्ड का पाठ, अखण्ड रामायण पाठ आदि कर रहे है इस वर्ष भी अपेक्षित बारिश नही होने से लोग चिंतित नजर आ रहे है। सिद्धेश्वर महोदव को जलमग् करने में श्रीमति रेखा यादव,श्रीमति कुष्णा यादव, का विशेष योगदान रहा है। यह बात मंदिर के पुजारी व्यस्थापक दिनेश चन्द्र मिश्र ने अवगत कराई है। गर्भग्रह को बारिश होने पर जल से खाली किया जायेगा।
उत्साह के साथ चोला चढ़ाया
बजंरग दल-ईकाई इंदोर नाका,सीहोर द्वारा श्री सिद्ध वटैश्वर महादेव मंदिर इंदोर नाका सीहोर से प्राचीन मठ वाले बाबा हनुमान जी के यहॉ पर जुलूस के रूप में बैड़-बाजे सहित प्रसाद एवं झंडा एवं चौला चढाया गया है। जिसमे मुख्य रूप से बजरंग दल ईकाई अध्यक्ष श्री सत्नारायण वारिया,मंत्री संजय नामदेव, सयोजक रामसिंह ठाकुर, एवं सदस्य गण देवेन्द्र सिंह सैंगर,मुकेश मालवीय, नितेश कुशवाह, जितेन्द्र कुशवाह, संजय चौरसिया,निर्मल बड़गुर्जर, सुभाष राय,अनुप चंन्द्रवंशी, दिपक मालवीय, नटवर कुशवाह, पप्पू,कल्लू कुशवाह, नीरज कुशवाह, राधेश्याम मालवीय, भॅवर लाल दांगी, गुलाब मालवीय, रमेश कैवट,जिसमें बड़ी संख्या में महिलाए भी उपस्थित थी एवं साथ में नव युवक मारूती मानस मंडल इंदौर नाका सीहोर के सभी सदस्य उपस्थित थे।
गणेश जी को देंगे ज्ञापन और दुल्हा बादशाह पर चढ़ेगी चादर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिला सीहोर के जिलाअध्यक्ष व समाज सेवी भाई नौशाद खान ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि आज सुप्रसिद्ध चिन्तामंन गणेश मंदिर पहुंच कर गणेश जी को ज्ञापन सौंपा जावेगा व ज्ञापन में मांग की जावेगी की जल्द से जल्द पुन: सीहोर जिले का कृपा बना कर भरपूर बरसात करवायें व सब जगह खुशहाली हो नौशाद खान ने सभी आम जनता से अपील करी है कि शाम 4 बजे तहसील चौराहा सीहोर पर एकत्रित होकर व सब मिलक र भगवान श्री गणेश जी को ज्ञापन देने चले नौशाद ने आगे बताया कि साथ ही दूल्हा बादशाह मजार पर चादर चढ़ाई जावेगी व उपर वाले से गुजारिश की जावेगी कि जल्द बरसात हो हर जगह अमन चेन हो आम जनता से अपील करने वालों में नौशाद खान, इदिरा भील, रूपसिंह मालवीय, किशन मालवीय, संतोष, अजय, प्रभात श्रीवास्तव, अमित, विजय, नरेश,बिलाल अहूद,भूरा भाई,मुन्ना भाई पेन्टर सहित अनेक ने अपील की है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।