Wednesday, July 23, 2008

मथरी बाई के हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़े

आष्टा 22 जुलाई (नि.सं.)। लगभग दो माह पूर्व आष्टा नगर के दशहरा मैदान में रहने वाली वृध्द महिला मथरी बाई उम्र 80 वर्ष की छत पर सोते समय अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर उसका पैर काटकर चाँदी के कड़े आदि अन्य जेवरात चुराकर ले गये थे। तभी से आष्टा पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक डॉ प्रसाद के मार्गदर्शन में एसडीओपी मनु व्यास के निर्देशन में थाना प्रभारी अतीक अहमद, अधिनस्थ पुलिस कर्मी एफ.ए.सिध्दिकी, जयनारायण, राधेश्याम, कमलेश राय, खलीउद्दीन, कैलाश, राजबहादुर सैनिक रामसिंह, बाबुलाल, मोर सिंह आदि के अथक प्रयासों से चोरी का माल बंटवारा करते समय आरोपियों में विवाद होते ही पुलिस तक उक्त हत्या में शामिल लोगो की सूचना पहुँची। थाना प्रभारी श्री अतीक खान द्वारा भेजी गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कोठरी में रहने वाली कुख्यात धंधेबाज औरत काकी उर्फ संतोष बाई पत्नि प्रेम सुतार उसका लड़का अनीस एवं लसूड़िया खास (सड़क) का रहने वाला शातिर अपराधी बाबु पिता हरी बलाई को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एक जोड़ चाँदी की कड़ी, हाथ के चाँदी के चार चूड़े, छुरी, कपड़े बरामद किये हैं। तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा प्रयास में है कि शेष बचा माल भी बरामद किया जा सके।