Tuesday, July 22, 2008

विद्युत तार थाने के सामने नीचे आये कभी भी हो सकता है हादसा

आष्टा 21 जुलाई (नि.प्र.)। आष्टा कन्नौद रोड पर थाना भवन के ठीक सामने विद्युत की जो बडी लाइन गई है उक्त लाईन के सभी तार इतने अधिक नीचे झुक गये हैं कि रात चलता कोई भी लम्बा व्यक्ति अपने हाथों से इन खतरनाक तारों को छू सकता है लेकिन कोई भी समझदार व्यक्ति ऐसा नहीं करेगा ।
लेकिन इस रात पर कोई भी वाहन इन तारों से टकरा सकता है या कोई भी वाहन इन तारों से टकरा सकता है या कोई भी व्यक्ति खेल-खेल में अगर नासमझी के कारण तारों से घुलेगा तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना को घटने से कोई भी नहीं रोक सकता इन तारों को नीचे लटके महिनों हो गये लेकिन आश्चर्य विद्युत मंडल का आज तक ये झूल रहे तार नजर नहीं आये हैं शायद किसी दुर्घटना या घटना के बाद मंडल जागे।
नगर के जागरुक युवक उत्तम सुराना ने फुरसत के माध्यम से विद्युत मंडल के डी.के. श्यामलाल नरेड़ा से मांग की है कि कोई घटना दुर्घटना घटे उसके पहले इन तारों को ऊँचा कराया जाये।