Tuesday, July 22, 2008

आष्टा से चुनाव लडने के लिये कांग्रेस में भीड़ मची, 15 ने उम्मीद्वारों के आवेदन दिये

आष्टा 21 जुलाई (सुशील)। जिसको भी चुनाव कांग्रेस के टिकिट पर लड़ना हो वो 20 जुलाई तक जिला कांग्रेस को मांगी गई जानकारी के साथ आवेदन कर दे जैसे ही यह फरमान प्रदेश कांग्रेस का आया तो पूरे जिले में आवेदन करने वालों की लम्बी कतार लग गई अकेले आष्टा विधानसभा (सुरक्षित) सीट से जिला कांग्रेस के पास 20 जुलाई तक 15 उम्मीदवारों ने अपने आवेदन जमा करा दिये अभी यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि 25 जुलाई तक जो आवेदन करने से रह गये हैं वे भोपाल पहुँच कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी आवेदन जमा करा सकते हैं। कल जिला कांगेस आवेदन जमा कराने की तारीख खत्म हो गई।
इस संबंध में आज फुरसत ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश परमार से चर्चा कर जाना की आष्टा से कितने लोगों ने कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिये आवेदन किये। श्री परमार ने फुरसत को बताया कि कल जिला कांग्रेस के समक्ष आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी कल शाम तक जिले को आष्टा विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिये 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनके आवेदन प्राप्त हुए उनके नाम हैं अजीत सिंह पूर्व विधायक, गोपाल सिंह, एच.आर. परमाल, बापूलाल मालवीय पूर्व पराजित प्रत्याशी, घनश्याम जांगड़ा, राजाराम बडे भाई, दिनेश सिलोरिया, जगदीश चौहान, सेवालाल सोलंकी, श्रीमति रेशम बाई सोलंकी, नरेन्द्र खंगराले, मेहरबान सिंह मालवीय, करण सिंह पुष्प, राजकुमार भारतीय, श्रीमति उत्तराधीमान है। श्री परमार ने चर्चा में यह भी बताया कि कल अंतिम तारीख भी कल तक पूरे जिले से जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले कुल 63 दावेदारों ने आवेदन किये हैं इसमें सीहोर से 28 ने आष्टा से 15 ने, इछावर से 15 ने तथा बुदनी से 5 ने आवेदन दिये। आष्टा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मिर्जा बशीर बेग ने इस बार सीहोर विधानसभा से टिकिट मांगा है कल उन्होने जिले में अपना आवेदन जमा करा दिया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।