Thursday, June 19, 2008

8 इंची चौड़े नलकूप में केसिंग भी डला है तो 8 इंची ? है ना आश्चर्य

सीहोर। यहाँ कोतवाली चौराहे पर आज जिस नलकूप की जांच हुई उसकी गहराई 410 फिट कागजों पर दर्शाई गई थी साथ ही यह 8 इंची का बड़ा बोर था। जबकि इसमें जो केसिंग डाला गया था उस केसिंग का पाईप ही 8 इंच चौड़ा था तो फिर बोर क्या 8 इंच से कम चौड़ा था।
नियम है कि जितना चौड़ा बोर खुदवाया जाता है उसमें शुरुआत से ही 2 इंच बढ़ाकर खुदाई की जाती है ताकि नीचे जब पत्थर आ जाये तो निश्चित इंच की खुदाई की जा सके। लेकिन यहाँ कोतवाली चौराहे पर जिस 8 इंची बोर की जांच हुई पता चला कि उसमें तो केसिंग ही 8 इंची डली है इसका मतलब हुआ कि या तो यह बोर 6 इंच खुदा है या 7 इंची। इसकी जांच स्वयं जांच दल के अधिकारी ने की।