Thursday, June 19, 2008

अब माह में बस चार दिन ही मिलेगा राशन

जावर 18 जून (नि.प्र.)। बी.पी.एल. व अन्त्योदय के राशन कार्डधारियों को मिलने वाला राशन अब नई व्यवस्था के मान से माह में चार दिन ही मिलेगा वही सामान्य वर्ग के लोगों को केरोसीन उचित मूल्य की दुकान से प्रति दिन मिलेगा नई व्यवस्था लागू करने के लिए शनिवार को एस.डी.एम. जी.व्ही. रश्मि की अध्यक्षता में आष्टा ब्लाक में क्षैत्र के सेल्समैनों व नोडल अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें एसडीएम रश्मि ने सभी को नई व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी दी इस नई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए नोडल अधिकारी भी बनाये गये है। जिनकी देख रेख में राशन का अनाज बांटा जायेगा । सेल्समेन शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस नई व्यवस्था के बाद से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वी.पी.एल. अन्त्योदय और अन्य योजना के राशन कार्डधारियों को माह में चार दिन 18 से 21 तारीख तक बांटा जायेगा ।
बी.पी.एल. के नीचे राशन कार्ड धारियों को शासन की योजना के मुताबिक 20 किलो तीन रुपये के भाव से दिये जायेगें।
अन्त्योदय योजना जिनके पास पीले राशन कार्ड है उनको 33 किलो दो रुपये के भाव से व चावल दो किलो चावल तीन रुपये के भाव से दिये जायेंगे । जबकि केरोसिन सामान्य कार्डधारियों को प्रतिदिन दिया जायेगा ।