Thursday, June 19, 2008

नेत्र शिविर में चार सौ तीन मरीजों की जांच की गई

जावर 18 जून (नि.प्र.)। सोमवार को जिला अंत्धव निवारण समिति सीहोर एवं सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया शिविर में आये नेत्र रोगियों की जांच सेवा सदन से आये विशेषज्ञ डा. महेश अग्रवाल द्वारा की गई एवं मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां वितरीत कि गई । नेत्र शिविर में कुल 403 मरीज आये । जिनमें से 130 मरीजों की जांच उपरांत आप्रेशन के लिये सेवा सदन अस्पताल के वाहनों से भोपाल भेजा गया । शेष बचे 230 मरीजो की जांच के बाद आप्रेशन नही होने की दशा में उनको दवाई गोली नि:शुल्क देकर वापस उनके घर भेज दिया गया । उक्त नेत्र शिविर में अस्पताल प्रभारी डा. गजराज गुर्जर नेत्र सहायक अतुल उपाध्याय, बाबूलाल रामचन्द धावरे, संतोष वेद्य, के.के.खत्री, ए.आर.गोयल का सराहनीय सहयोग रहा ।