आष्टा 6 जून (नि.प्र.)। रणवीर महाराणा प्रताप जयंती पर आज आष्टा में पहली बार गेहलोत-मेवाड़ा-राजपूत समाज के तत्वाधान में युवा रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकली । शोभायात्रा का पूरे नगर में स्थान -स्थान पर भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
शोभायात्रा मानस भवन आष्टा से प्रारंभ हुई जो गल चौराह, बुधवारा, परदेशीपुरा, पुरानाबस स्टेण्ड, सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, सिकन्दर बाजार, गंज, सुभाष चौक होते हुए मानस भवन पहुंची यहां पर विशेष कार्यक्रम, आये अतिथियों का स्वागत सम्मान आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए। महाराणा प्रताप जयंती समारोह में आज अतिथि के रूप में केदारसिंह मण्डलोई, नाहरसिंह मेवाड़ा, फूलसिंह मेवाड़ा, विधायक केदारसिंह मेवाड़ा, जसवंतसिंह मेवाड़ा, लोकेन्द्र मेवाड़ा, राजेन्द्र सिंह मण्डलोई, चन्दरसिंह मेवाड़ा, हरिसिंह मेवाड़ा, वीरभान सिंह मेवाड़ा, जीवनसिंह मण्डलोई, लक्ष्मण सिंह मेवाड़ा, मोरसिंह मेवाड़ा आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह समिति में सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया । आज निकली विशाल शोभायात्रा में उौन से आई शाही बग्गी, ठोल, डी.जे.साउन्ड, प्रताप की झांकी, बैन्ड, अश्व आदि आकर्षक के केन्द्र था । शोभायात्रा का हिन्दू उत्सव समिति, भाजपा, प्रसया, कांग्रेस, जागड़ा समाज, आटा फुटवाल क्लब, मार्केटिंग सोसायटी, विजय दशमी उत्सव समिति, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, स्वर्णकार समाज, खंडेलवाल परिवार, घनश्याम मित्र मंडली, सहित अनेको संगठनों ने मंच बनाकर स्वागत सत्कार सम्मान किया । जुलुस में पुरी आष्टा तहसील के ग्राम-ग्राम से आये मेवाड़ा समाज के बंधु बड़ी संख्या में शामिल थे, चुनावी वर्ष होने के कारण अनेको दलो के नेतागण भी शामिल थे । मेवाड़ा राजपूत समाज की और से आयोजन समिति के अध्यक्ष रायसिंह मेवाड़ा ने सभी नागरिकों, नेताओं, संगठनों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उक्त शोभायात्रा का स्वागत किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया । महाराणा प्रताप जयंती शोभायात्रा में आज देवीसिंह परमार, भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जगदीश पटेल, शेषनारायण मुकाती, धरमसिंह आर्य, संतोष झंवर, पत्रकार सुशील संचंती, नरेन्द्र गंगवाल, प्रकाश पोरवाल, मुकेश बड़जात्या, पप्पू भाई, शंकरलाल डाबरी, सवाईमल वोहरा, विनोद पटेल, प्रकाश वोहरा, मदन लाल भूतिया, कालू भट्ट, जगदीश खत्री, कन्हैयालाल गेहलोत, घनरूप मल जैन, तारिक मेहमूद, टेलर अजय भाई उमेश शर्मा, माखन कुशवाह, अनिल भाटी, विशाल चौरसिया, नर्बदा प्रसाद मालवीय, शैलेष राठौर, हरिसिंह मेवाड़ा, कृपालसिंह ठाकूर, गोविन्द चौहान, सहित अनेकों को नागरिकों ने बनाये गये मंचोें से मेवाड़ा समाज के प्रमुखों का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया ।