Saturday, June 7, 2008

तंत्र-मंत्र में थी खाकी वर्दी शामिल, पुलिस का चेहरा हुआ उजागर, लूट काण्‍ड पर एक नजर

आष्टा 5 जून (नि.प्र.)। दो दिन पूर्व एक योजना के अनुसार तंत्र-मंत्र के माध्यम से आष्टा थाने के अर्न्तगत आने वाले ग्राम अरोलिया निवासी शंकरलाल पाटीदार को अपने कब्जे में कर उससे एक लाख रुपये कबाडने नही लाने पर उसे फंसाने के मामले में आष्टा पुलिस को इस मामले में दो लोगों से की गई पुछताछ में जो जानकारी मिली है उसमें शाजापुर जिले की पुलिस के चार खाकी वर्दी वालो का इस तंत्र-मंत्र के मामले में शामिल होने की बात सामने आई है । इन चारों पुलिस वालों में एक का नाम ओम एवं एक का सरनेम तिवारी है सामने आया है । इनके मोबाइल नम्बर भी मिले है तथा ये दोनो खाकी वर्दी में तंत्र-मंत्र स्थल पर एवं दो इनके साथी सादी वर्दी में उपस्थित थे । इस संबंध में तंत्र-मंत्र के माध्यम से शंकरलाल पाटीदार से एक लाख रु पये खेचने नही देने पर उसे फंसाने के मामले में पुलिस ने रमेश नाथ निवासी पुआडिया जो अभी खजुरिया जावर में रह रहा है एवं डोडी निवासी शफी के बयान लिये है । उन्होनें इस मामले में चार पुलिस वाले भी साथ थे के बारे में बताया है । पुलिस अब इस पूरे मामले में और गहराई में जाने मं जुटी है। इस संबंध में एसडीओपी मनुव्यास ने बताया कि रमेश एवं शफी के बयान में पुलिस के चार कर्मी तंत्र-मंत्र स्थल पर आरोपियों की योजना में शमिल थे इसकी सूचना शाजापुर एस.पी. को दे दी गई है । अन्यों से पूछताछ की जा रही है। एसडीओपी मनु व्यास ने बताया की इस संबंध में शाजापुर एसपी को भी पत्र लिखा जा रहा है।