आष्टा 19 मई (नि.प्र.)। आष्टा दुरसंचार विभाग में अधिकारियों की भर्राशाही मनमानी एवं लापरवाही के कारण टेलिफोन उपभोक्ता एवं मोबाइल उपभोक्ता कई दिनों से परेशान है ।
आष्टा में पीछले कई दिनों से नगर के कई क्षैत्रों में बीएसएनएल का नेटवर्क काम नही करने के कारण उपभोक्ता परेशान है । नजर गंज निवासी लाला विनोद पटेल ने फुरसत को बताया कि गंज में मेरा उक्त कम्पनी का मोबाइल कार्य नही करता है। यहां नेटवर्क बिगड़ा रहता है । जबकि अन्य क्षैत्रों में जाता हूं तो वहां पर मोबाइल से बात हो जाती है । नगर में ऐसे और भी कई क्षैत्र है जहां बड़ी मुश्किल से मोबाइल लग पाता है। कन्नौद रोडक्षैत्र के उपभोक्ता भी परेशान है । इसी प्रकार नगर के अनेकों टेलिफोन उपभोक्ता जिन्होंने बिलो की राशि जमा करा दी फिर भी उनके टैलिफोन पर लगातार यह सूचना आ रही है कि इस दिन तक राशि जमा करा दे नही तो टेलिफोन काट दिया जायेगा । जागरूक नागरिकों ने सूचना सूनने के बाद तत्काल टेलिफोन विभाग में जाकर जमा की गई राशि की रसीद तक बताकर उसकी छायाप्रति भी दे दी उसके बाद भी सूचना आना जारी है । टेलिफोन विभाग आष्टा के एसडीओ उपभोक्ताओं को जाते है तो मिलते नही है इससे उपभोक्ताओं मे काफी रोष व्याप्त है ।