Saturday, May 17, 2008

दो ट्रेक्टर ट्राली से आम तथा मकान से इमारती सागौन के 18 लठ्ठे जप्त

आष्टा 16 मई (नि.प्र.)। वन परिक्षेत्राधिकारी एके एस. सेंगर के निर्देशन में आर.एन.एस.नागर डिप्टी रेन्जर, प्रमोद घुरेकर, रमेश खेर वनरक्षक मनीष मोहन पाण्डे, कैलाश वर्मा, महेश परमार इत्यादि वनकर्मचारियों ने खेड़ापति मंदिर मार्ग आष्टा से आती हुई आम लकड़ी से भरी दो ट्रेक्टर ट्रालियों को नियम विरूद्व लकड़ी लाते जप्त किया एक ट्रेक्टर एच.एम.टी. 25 शन्नू आ. सलीमुल्ला नि. काजीपुरा आष्टा एवं दूसरा रमेश आ. कन्हैयालाल गेहलोत नि. सुभाष नगर आष्टा का पाया गया जिनके विरूद्व वन अपराध प्रकरण क्र मांक 14014 एव 14013 दिनांक 13 मई,08 पंजीवद्व किया गया जिसकी विवेचना की जा रही है।
इसी प्रकार वन कर्मचारी आर.एन. एस.नामगर, मदनलाल गलोठिया, रमेश खरे, मनीष पाण्डे, श्याम नारायण, महेश, कैलाश इत्यादि ने सर्च पांईन्ट के आधार पर घासीराम आ. पूचन सिंह खाती निवासी मानाखेड़ी के खेत पर बनें मकान से सागौन की लकड़ी 18 नग चरपट की हुयी जप्त की जिसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये पाई गयी । घासीराम के विरूद्व वन अपराध प्रकरण क्रमांक 14015 कायम किया गया है जिसकी विवेचना की जा रही है ।