Saturday, May 17, 2008

अभी तक 16 जल स्त्रोतों का अधिग्रहण

सीहोर 16 मई (नि.सं.)। सीहोर नगर की पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सीहोर बाईपास रोड़ स्टापडेम के पास स्थित एक जल स्त्रोत मोटर पम्प एवं विद्युत कनेक्शन सहित तत्काल प्रभाव में अधिगृहित किया गया हैं । इस सिलसिले में अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीहोर चन्द्रमोहन मिश्रा द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है । एसडीएम सीहोर श्री मिश्रा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सीहोर बाईपास रोड़ स्टांपडेम के पास स्थित पुरूषोत्तम पाठक का एक नलकूप मय मोटर पम्प एवं विद्युत कनेक्शन के अधिगृहित कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर के नियंत्रण में सौंपा गया है । सीएमओ को ताकीद की गई है कि वे इस पेयजल स्त्रोंत से नगर में पेयजल उपलब्ध कराया सुनिश्चित करें । गौरतलब है कि जिलाधीश श्रीसिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के चलते सीहोर नगर की पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और जन सामान्य को जल प्रदाय करने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में नगर के पन्द्रह नलकूप अधिगृहित किए गए है । इन्हें मिलाकर अभी तक कुल सोलक जल स्त्रोतों को जनहित में अधिगृहित किया जा चुका है ।