आष्टा 10 मई (नि.प्र.)। आष्टा विधान सभा क्षैत्र के ग्राम कन्नौद मिर्जी, डाबरी, मुन्दीखेडी, रूपेरा, कचनारिया सहित अनेको को ग्रामों के ग्रामीणों का केन्द्र की अटलजी के नेतृत्व वाली सरकार के समय जब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की थी तभी से आष्टा क्षैत्र के सैकड़ो ग्रामों के ग्रामीणों की उम्मीदे जागी थी कि अब हमारा ग्राम भी सड़क जिसे जुड़ेगा ओर हम भी डामर की सड़क पर चलेंगे ।
कु छ वर्षो पूर्व क्षैत्र की सांसद उमा श्री भारती जब अपने प्रिय ग्राम कन्नौद मिर्जी पहुंची थी तब एक कार्यक्रम में वहां के बुजुर्गो ने उमाजी से कहा था कि बहन जी हम इस दुनिया से कुच करने के पहले एक बार डामर की सड़क पर चलना चाहते है । आप हमारे ग्राम को डामर की सड़क बनवा दे ताकि हमारा सपना पुरा हो सके । और वर्षो बाद कन्नौद मिर्जी सहित अनेको ग्रामो के ग्रामीणों के लिए अब वो खुश खबरी आ गई है क्योंकि केन्द्रीय पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ष 2008-009 के अन्तर्गत सीहोर जिले में 29 ग्राम सड़कों के लिए 39 करोड़ 28 लाख 15 रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस राशि से जिले में 131.15 कि.मी. सड़कों का जाल ग्रामों में बिछेगा ।
ग्रामों को मुख्य मार्गो से जोड़ने तथा ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करने के लिए जिले के लोकप्रिय प्रभारी मंत्री रूस्तमसिंह के निर्देशन में तथा जिले के सभी विधायकों के विशेष प्रयासों से आष्टा, सीहोर, इछावर, के 29 ग्रामों का इन सड़कों के लिए चयन किया गया है । सरकार की मंशा है कि जूर माह तक इन सड़कों के टेण्डर हो जाये और कार्य शुरू हो जाये । उक्त सड़कों की स्वीकृति के बाद कन्नौदमिर्जी, डाबरी, बगेर, भबरा, गवाखेड़ा, ग्वाली, रूपेटा, भीलखेड़ी, कचनारिया, निपानिया, लसुडिया, चिलौटा, काजीखेड़ी, मुन्दीखेड़ी, सहित सैकड़ो ग्रामों के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है ।
आष्टा विधान सभा क्षैत्र में स्वीकृत सडक़ों का विवरण इस प्रकार है। बागेर से भंबरा की लम्बाई 5.10किमी. राशि 192 लाख, एन.एच.86 से गवाखेड़ा लम्बाई 9.50 किमी. राशि 3.02 लाख, जावर जोड़ से ग्वाली लम्बाई 2.70 किमी. राशि 74 लाख 10 हजार, एन.एच. 86 से रूपेरा लम्बाई 3.50 किमी. राशी 127 लाख 31 हजार, एन.एच.86 से भीलखेड़ी लम्बाई 2.00 किर्मी.48 लाख 45 हजार, एन.एच.86 से कचनारिया लम्बाई 4.50 किमी. राशि 111 लाख 76 हजार, एन.एच.86 से डाबरी लम्बाई 2.10 किमी. राशि 77 लाख 61 हजार, एन.एच.86 से निपानिया लम्बाई 10.30 किमी. राशि 270 लाख 92 हजार, एन.एच.86 से लसुडिया लम्बाई 1.20 किमी. राशि 37 लाख 47 हजार, एन.एच.86 से चिन्नौटा लम्बाई 1.60 किमी.राशि 45 लाख 04 हजार, एन.एच.86 से काजीखेड़ी लम्बाई 0.80 किमी. राशि 23 लाख 80 हजार, आष्टा-शुजालपुर रोड से कुन्दी खेड़ी लम्बाई 1.60 किमी. राशि 42 लाख 94 हजार, आष्टा कन्नौद रोड से कन्नौद मिर्जी लम्बाई 4.20 किमी. राशि 148 लाख 45 हजार इसी प्रकार कुल लम्बाई 49.10 किमी. कुलराशि 1453.08 स्वीकृति कि गई है ।