Friday, May 9, 2008
शानदार कब्बालियों के साथ हुआ ऊर्स का सम्मान
सीहोर 8 मई (नि.सं.)। हजरत दुल्हा बादशाह ऊर्स दिनांक 5.5.08 को मिलाद कार्यक्रम से चालू हुआ बरसो की परम्परा अनुसार इस बार भी अखलेश राय की और से बाबा को सर्वप्रथम चादर चढ़ाई गई, दिनांक 6 मई,08 को शानदार कब्बाली का आयोजन हुआ जिसमें असलम नियाजी उत्तरप्रदेश व सीहोर के उभरते कब्वाल कासम झनकार ने अपनी शानदार प्रस्तुती की, हजरत दुल्हा बादशाह ऊर्स कमेटी के अध्यक्ष रिजवान पठान, उपाध्यक्ष रजनीश अग्रवाल, सरंक्षक अफजाल पठान व हनीफ इत्यादि ने मुख्य अतिथि जनाब राकेश राय नगर पालिका अध्यक्ष का तहेदिल से हार फल पहना कर स्वागत किया तत्पश्चात कुश्ती संघ अध्यक्ष पप्पू धाडी द्वारा कमेटी के अध्यक्ष रिजवान पटान को साफा बांध कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया रजनीश अग्रवाल, अफजल पठान, हनीफ को भी साफा बांध कर प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया । अन्नू भाई द्वारा राकेश राय का सम्मान किया गया । भोपाल से आये लोगो ने भी रिजवान पठान इत्यादि का स्वागत किया । दिनांक 7मई,08 को हबीब अजमेरी नागपुर व हनीफ आगरा वालो ने अपनी शानदार कव्वाली से समां बांध दिया व अल सुबह तक कव्वालियों का मजा श्रोताओं ने लिया इस बार ऊर्स में दूर दूर से लोगों ने शिकरत करी व स्टाल दुकान भी काबिले तारीफ लगी, अध्यक्ष रिजवान पठान ने तहेदिल से विद्युत मण्डल के अधिकारियों का आभार माना साथ ही नगर पालिका के लाईट विभाग के श्री राठी, साफ सफाई विभाग के श्री देवगडें, जलप्रदाय के श्री जैन साहब की सराहनीय भूमिका पर इनका भी तहेदिल से आभार माना गया व यह ऊर्स हिन्दू मुस्लिम एकता का इसी प्रकार होता रहे सभी ने कामना की है ।