आष्टा 1 मई (नि.सं.)। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की सक्रियता पर आष्टा में एक प्रश् चिन्ह लग गया। हो रही चोरियों के बाद आज आष्टा पुलिस ने आष्टा क्षेत्र में जितनी भी बेंक है उन सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों की एक बैठक थाना परिसर में रखी।
बैठक की अध्यक्षता मनु व्यास एसडीओपी ने की। टी.आई. अतीक अहमद खान ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को बैंकों की सुरक्षा को लेकर कुछ बिंदुओं पर उन्हे सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने बैठक में आये सभी अधिकारियों को बताया कि वह अपनी-अपनी बैंकों में एवं जिन बैंकों के एटीएम हैं वहाँ पर सशस्त्र गार्डों की नियुक्ति करें। बैंक के मुख्य द्वार चैनल गेट पर इस तरह से ताला लगायें कि एक ही व्यक्ति आ जा सके। तीसरे टीवी चैनल बैंकों में लगायें जायें तथा वह पूरे समय चालू रखे। सुरक्षा की दृष्टि से बैंकों में जो सायरन लगे हैं उन्हे समय-समय पर जांचते रहें। बैंक में आने वाले ग्राहकों में से अगर कोई नया चेहरा या संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो उस पर निगाह रखकर तत्काल पुलिस को सूचित करें। जो बैंक अन्य बैंकों से केश लेकर आते हैं यह अपने साथ गार्ड को लेकर जायें तथा जो ग्राहक बैंकों में बड़ी रकम जमा करने या मंडी के व्यापारी जो रोजाना बड़ी रकम निकालकर ले जाते हैं वह किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा आने और जाने का ऐसे ग्राहक अपना कार्यक्रम गुप्त जैसा रखें तथा एक अपना सहयोगी साथ लेकर आयें। स्मरण रहे आष्टा में लगभग 3 ऐसी बैंक हैं जहाँ पर सशस्त्र गार्ड नियुक्त है शेष में यह सुविधा नहीं है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जो बैंक हैं वह आष्टा बैंकों से केश लेकर जाते हैं लेकिन केश लेकर जाना कभी भी नजर नहीं आया कि वह सुरक्षित रुप से राशि ले जा रहे हैं।