उक्ताशय की जानकारी देते हुए धीरज मछुआरा सहकारिता समिति के सदस्य सोनू रेकवार ने बताया कि हमारी समिति ने कोर्ट से स्टे ले रखा हैं ।
Sunday, April 20, 2008
अवैध रूप से मछली का शिकार करते पकड़ायें
सीहोर 19 अप्रैल (नि.सं.)। भगवान पुरा तालाब से मत्सय विभाग की सक्रियता के कारण अवैध रूप से मछली का शिकार करने वाले दो युवकों को पकड़ा, वही कई और मछुआरे फरार है ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए धीरज मछुआरा सहकारिता समिति के सदस्य सोनू रेकवार ने बताया कि हमारी समिति ने कोर्ट से स्टे ले रखा हैं ।
उसके बावजूद भी भगवान पुरा तालाब से मत्स्य विभाग की लापरवाही से बड़े-पैमाने पर अवैध रूप से मछली का शिकार हो रहा था। मगर तहसीलदार साहब के आदेशानुसार मत्स्य विभाग ने दिनाक 19 अप्रैल को दो तीन बजे भगवान पुरा तालाब पहुंच कर वहां से दो युवकों को मछली पकडने के जाल, टयूब और मछली के साथ गिरफ्तार किया वही अनेकमछुआरे मौके का लाभ उठाते हुए फरार हो गये ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए धीरज मछुआरा सहकारिता समिति के सदस्य सोनू रेकवार ने बताया कि हमारी समिति ने कोर्ट से स्टे ले रखा हैं ।