Sunday, April 20, 2008

अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 29 घायल

सीहोर 19 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षैत्रों में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत हो गई वही 29 लोग घायल हो गये । पुलिस ने सभी मामले कायम कर लिये है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षैत्र में शाहगंज भोपाल रोड पर गत दिवस शाम को देवगांव भारकच्छ निवासी शिवनारायण आ. मंगलसिंह चौहान 45 साल बाइक क्रमांक एमपी-04-एनआर-9069 से पिंकीबाई को लेकर भोपाल से दिगवाड़ जा रहा था कि पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-09-केसी-2361 के चालक ने वाहन को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर इनकी मोटर सायकल में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप पिंकी बाई की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई । तथा शिवनारायण क ो साधारण चोट आई ।
इसी प्रकार गत दिवस रात्रि 11 बजे खोजरा बाड़ी जिला रायसेन निवासी राकेश आ. राजाराम चौहान 22 साल अपने साथी नरेन्द्र के साथ शादी से वापस अपने गांव सेमरी खोजरा जा रहे थे कि शाहगंज बकतरा रोड पर पेवर मशीन चालक ने मशीन लापरवाही पूर्वक रोड पर खड़ी कर दिया जिससे पीछे से मोटर सायकल से आ रहे राकेश एवं नरेन्द्र की बाईक पेवर मशीन से इतनी जोर से टकराई कि राकेश की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा नरेन्द्र को गंभीर चोट होने से भोपाल अस्प. में दाखिल कराया गया ।
इधर कोतवाली थाना अर्न्तगत विवेकानंद कालोनी निवासी रमेश कुशवाह का 7 वर्षीय बालक रोड पर खेल रहा था कि शुगर फ्रेक्ट्री तरफ से विवेकानंद कालोनी तरफ आ रही कार क्रंमाक एमपी-28-सी-0405 के चालक ने बालक मनीष को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतू जिला अस्प. में दाखिल कराया गया ।
उधर नसरूल्लागंज थाना क्षैत्र में नस.गंज. इन्दौर रोड बोरखेड़ा के पास गत दिवस रात्रि सुभाष कालोनी नस.गंज. निवासी नफीज आ. हमीद खां 25 साल अपने सेठ प्रभुदयाल के साथ बोरखेड़ा से नस.गंज. आ रहा था कि सामने से आ रहे अज्ञात मोटर सायकल नम्बर 4045 के चालक ने लापरवाही पूर्वक मोटर सायकल इनकी बाइक में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप नफीज को चोट आने से नस.-रूल्लागंज अस्प. में दाखिल कराया गया। इसी प्रकार ग्राम बड़नगर प्लांट के सामने खातेगांव रोड पर आज सुबह 11 बजे नसरूल्लागंज से हरदा जा रही बस न्यू भारत बस सर्विस का चालक रशीद खां ने बस को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर अनियंत्रित होकर पलटा दिया जिससे बस में सवार बारातियों को चोटे आई । जिसमें नूरीबी, परवीन बी, सवाना, रमजान, इरफान, फिरोज शाह, मो. नजीर, अ.मतीन, शाजीदा बेगम, समद, रसीद खां, निगाहत राज, जमीला बी, कलीम खान, रजीया बी, अफजल, हसीन बी, सलीम, हमीदुल्ला, मुख्तार खां, इकरार रहमान, अनीसा बी, दानेश, नीलोफर एवं अनीसा को चोट आई । जिसमें से 6 लोगों नूरीबी, परवीन बी, सवाना, रमजान, इरफान, फिरोज खां को गंभीर चोट होने से भोपाल रिफर किया गया शेष सभी को नसरूल्लागंज अस्प. में दाखिल कराया गया है।